Hindi Newsएनसीआर NewsBomb threats to many schools in Delhi including DPS, Email were sent by Terrorizers111 group
दिल्ली में DPS समेत अनेक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ‘टेरराइजर्स111’ ग्रुप से भेजा गया था ई-मेल

दिल्ली में DPS समेत अनेक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ‘टेरराइजर्स111’ ग्रुप से भेजा गया था ई-मेल

संक्षेप: राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह एक बार फिर से कई स्कूलों को बम की धमकी भरे कॉल मिलने से हड़कंप मच गया। सूत्रों ने बताया कि धमकी वाला ई-मेल ‘टेरराइजर्स111’ ग्रुप के नाम से भेजा गया था।

Sun, 21 Sep 2025 08:00 AMPraveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह एक बार फिर से कई स्कूलों को बम की धमकी भरे कॉल मिलने से हड़कंप मच गया। जिन स्कूलों को धमकी मिलनी उनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुतुब मीनार, माता पब्लिक स्कूल नजफगढ़ और ओल्ड खेड़ा ईस्ट विहार का एक स्कूल समेत कई स्कूल शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि धमकी वाला ई-मेल ‘टेरराइजर्स111’ ग्रुप के नाम से भेजा गया था।

धमकी की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के अलावा अन्य एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। घंटों चली जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर पुलिस ने कॉल को फर्जी करार दिया। स्कूलों में बम की धमकी भरे सारे कॉल सुबह छह बजे के बाद मिले।

धमकी भरे कॉल मिलने के तत्काल बाद स्कूलों को खाली करा दिया गया और मौके पर डॉग स्क्वॉड व बम स्क्वॉड को बुलाया गया। एहतियातन फायर विभाग, आपदा प्रबंधन सहित कई अन्य संबंधित विभागों की टीमों को भी बुला लिया गया।

छात्रों और कर्मचारियों को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाल कर पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई। स्कूलों में बम की धमकी के बीच छात्रों और अभिभावकों में डर का माहौल देखा गया। धमकी भरे कॉल कहां से किए गए, इसका पता लगाने के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।

तीन महीने में ढाई सौ से ज्यादा स्कूलों को धमकी मिली : राजधानी के स्कूलों में बम की धमकी भरे मेल और कॉल आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले करीब तीन महीने में स्कूल और कॉलेजों में बम से जुड़ी ढाई सौ से ज्यादा धमकियां मिल चुकी हैं। एक मामले में एक छात्र द्वारा ही धमकी देने का खुलासा हुआ था। राजधानी के स्कूलों के साथ अस्पतालों और अन्य प्रमुख स्थानों को लेकर भी बम की धमकी मिलने के मामले सामने आ चुके हैं। इसकी शुरुआत पिछले साल करीब सौ से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरा कॉल मिलने के बाद हुई थी। इसके बाद कई धमकियां मिल चुकी हैं।

विदेशी सर्वर से अस्थायी आईडी का हो रहा इस्तेमाल

बीते कुछ महीने से मिल रही धमकियों के बाद हर बार साइबर सेल ई-मेल ट्रैक कर धमकी भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश करती है, लेकिन धमकी देने वालों तक पुलिस अभी पहुंच नहीं सकी है। जांच में सामने आया है कि ज्यादातर धमकियों में विदेशी सर्वर से टेम्पररी आईडी का इस्तेमाल कर ये मेल भेजे गए। लेकिन लोकेशन मिलने के बाद भी आगे की कड़ी तक पहुंचने में पुलिस सफल नहीं हो सकी है। इस तरह की कॉल ने छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रशासन व पुलिस की चिंता बढ़ा दी है।

‘टेरराइजर्स111’ समूह पुलिस के लिए चुनौती बना

सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह स्कूलों को भेजा गया ई-मेल ‘टेरराइजर्स111’ ग्रुप के नाम से आया था। इस ग्रुप ने पहले भी स्कूलों को इसी तरह के ई-मेल भेजे थे। इस ग्रुप का पता लगाना एक चुनौती बना हुआ है। क्योंकि ई-मेल भेजने वाला वैश्विक ई-मेल सेवा प्रदाताओं वाले डोमेन, डार्कनेट का उपयोग कर रहा है।

बच्चों और अभिभावकों में डर फैल रहा : केजरीवाल

दिल्ली में स्कूलों को बार-बार मिल रही बम की धमकी पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था फेल है। अरविंद केजरीवाल ने एक्स हैंडल पर की पोस्ट में कहा कि एक साल से लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है, लेकिन आरोपी को पकड़ने में दिल्ली पुलिस असफल रही है। बम की धमकी बच्चों के डर को बढ़ा रहा है। माता-पिता हर पल भय के साए में जी रहे हैं। सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।