Hindi Newsएनसीआर न्यूज़blast in delhi rohini prashat vihar near crpf school police and fsl team reached spot

दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के बाहर तेज धमाका, दुकान और कार के शीशे टूटे; इलाके में हड़कंप

दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह एक तेज धमाके की आवाज से हड़कंप मच गया। यह धमाका सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हेमंंत कुमार पांडेयSun, 20 Oct 2024 09:32 AM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह एक तेज धमाके की आवाज से हड़कंप मच गया। यह धमाका सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने धमाके का कारण जानने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला लिया है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

बताया जा रहा है कि धमाका के बाद आसमान में धुएं का गुबार छा गया। पुलिस मौके पर मौजूद है। प्रारम्भिक जांच में दमकल की टीम को मौके से फिलहाल कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। एफएसएल की टीम भी गहनता से इसकी जांच कर रही है। अभी पुलिस ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

दुकान और पास खड़ी कार के शीशे टूटे

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह 07:47 बजे प्रशांत विहार थाने में विस्फोट की सूचना से जुड़ी पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। कॉल करने वाले ने बताया कि सीआरपीएफ स्कूल सेक्टर-14 रोहिणी के पास बहुत तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ है। एसएचओ पुलिस स्टाफ के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई गई और दुर्गंध आ रही थी। पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे भी क्षतिग्रस्त पाए गए। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

इसके बाद क्राइम टीम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ते को भी जांच के लिए मौके पर बुला लिया गया। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।

एएनआई ने बताया कि दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर धमाके की खबर मिली है। सुबह करीब 7:50 बजे दमकल विभाग को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। हालांकि, अभी तक आग लगने या दीवार को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं मिली है। टीम लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें