
BJP MLA का दावा AAP का करीबी है हमलावर, फोटो भी शेयर किया; आम आदमी पार्टी नेता ने बताई सच्चाई
संक्षेप: AAP नेता के साथ हमलावर की कथित फोटो को शेयर करते हुए खुराना ने कहा, जिस बात का डर था, वही हुआ, इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि कृपया बताइए, यह रिश्ता क्या कहलाता है।
दिल्ली की मोतीनगर सीट से भाजपा विधायक हरीश खुराना ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले का राजनीतिक एंगल खोज निकाला है। उन्होंने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें गुजरात की आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया के साथ एक शख्स नजर आ रहा है। भाजपा विधायक ने दावा किया कि इटालिया के साथ नजर आ रहा यही शख्स वह आरोपी है, जिसने बुधवार सुबह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला किया था। हालांकि इटालिया ने खुराना के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उस फोटो को फर्जी बताया। साथ ही खुराना से कहा कि ऐसा घिनौना काम करने में आपको जरा सी भी शरम ना आई?

अपनी पोस्ट में हरीश खुराना ने लिखा था, 'जिसका शक था, वही हुआ। अरविंद केजरीवाल के खास गोपाल इटालिया के साथ फोटो बहुत कुछ कह रही है। यानी आज रेखा गुप्ता जी के ऊपर हुए हमले का कनेक्शन आम आदमी पार्टी से जुड़ता है ऐसा साफ़ नज़र आ रहा है। केजरीवाल जी प्लीज़ एक्सप्लेन “यह रिश्ता क्या कहलाता है” गजब।'
इटालिया बोले- आप को जरा सी भी शर्म ना आई?
उधर खुराना की पोस्ट के बाद गुजरात से AAP विधायक गोपाल इटालिया ने उनके शेयर किए फोटो को फर्जी बताते हुए उन पर निशाना साधा। खुराना को गलत बताते हुए इटालिया ने एक वीडियो का लिंक शेयर किया और आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट्स लेकर और फिर उसे एडिट करके आपने वह फर्जी फोटो बनाया है।
खुराना को सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए इटालिया ने लिखा, 'हरीश खुराना जी, आप की खुद की तो किसी ट्रोलर से ज़्यादा इज्जत है नहीं लेकिन ऐसी घटिया हरकत करने से पहले अपने पिताजी मदनलाल जी की इज्जत की तो परवाह कर लेते? दो रूपिये प्रति ट्वीट के हिसाब से काम कर रहे भाजपाई छुटभैये से भी निम्न स्तर के आप के कारनामे देखकर स्वर्गीय मदनलाल खुराना जी बहुत खुश हो रहे होंगे क्या? अपने बेटे को छुटभैया ट्रोलर बने देखकर वो क्या सोच रहे होंगे? विधायक बनने के बाद मुझे आप के जैसे घटिया ट्रोलर्स को एक्सप्लेन करना पड़ रहा है यह मेरे लिए भी दुर्भाग्य की बात है, लेकिन फिर भी यह देखो; 👇🏽
https://facebook.com/share/v/175ACnd38P/?mibextid=wwXIfr
मेरे इस पुराने वीडियो से कुछ स्क्रीनशॉटस लेकर, उसे एडिट कर के आपने फर्जी फ़ोटो पोस्ट किये है। सीएम का बेटा हो कर भी ऐसे घिनौने काम करने में आप को जरा सी भी शर्म ना आई? सारे मीडिया से मेरी अपील है की, इस छुटभैये ट्रोलर हरीश जी की ट्वीट को सत्यापित किए बिना न्यूज़ ना चलाएं। मुझे मजबूरीवश कानूनी कदम उठाना पड़ेगा।'
कौन हैं गोपाल इटालिया?
बता दें कि भाजपा विधायक ने जिस AAP नेता गोपाल इटालिया के साथ आरोपी की फोटो होने का दावा किया है, वह गोपाल इटालिया आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष व जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट से विधायक हैं।
बुधवार सुबह हुआ मुख्यमंत्री पर हमला
इससे पहले बुधवार को सीएम रेखा गुप्ता पर एक युवक ने उस वक्त हमला कर दिया था, जब वह सुबह करीब सवा आठ बजे सिविल लाइंस स्थित अपने कार्यालय पर ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रही थीं। वारदात के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी की पहचान राजेशभाई खिमजीभाई सकारिया (41) के रूप में हुई, जो कि गुजरात के राजकोट शहर का रहने वाला है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है, और उस पर गुजरात में चाकू से हमला करने सहित पांच मामले पहले से दर्ज हैं।
सीएम पर हमले के बाद उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजा बंठिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 132 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 221 (लोक सेवक के सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।





