केजरीवाल ने भी मान लिया दिल्ली में BJP की सरकार आ रही है, रमेश बिधूड़ी ने AAP की सीटें भी बता दीं
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने चौंकाने वाली बात कही है। उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने भी मान लिया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ रही है। यह भी बताया कि बीजेपी को 46 से 52 के बीच सीटें क्यों आएंगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा काफी गरम है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच कालकाजी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दावा कर दिया कि अरविंद केजरीवाल ने भी मान लिया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ रही है।
एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अगर बीजेपी की सरकार आई तो मुख्यमंत्री आप बनेंगे। इस पर बिधूड़ी ने कहा कि चलो शुक्र है कि केजरीवाल ने मान लिया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ रही है। साथ ही कहा कि बीजेपी में लोकतंत्र है। कोई भी निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और संसदीय बोर्ड करती है। हमारे यहां सिंगल बत्ती कनेक्शन नहीं है कि राहुल जी जो कहेगा वो होगा या केजरीवाल जो कहेगा वो होगा।
लोकसभा चुनाव में टिकट काटने के सवाल पर बिधूड़ी ने कहा कि वह इसे काटना नहीं, बल्कि बदलना कहेंगे। पार्टी ने कहा कि उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ाना चाहती है और हम तैयार हो गए। यह पूछे जाने पर कि पार्टी ने और भी कुछ वादा किया है क्या। इस पर बिधूड़ी ने कहा कि वे न तो वादे के लिए काम करते हैं और न कुछ पाने के लिए। वे सिर्फ देश और समाज की सेवा के लिए काम करते हैं।
यह पूछे जाने पर कि पिछले 27 साल से बीजेपी सत्ता से बाहर रही है और इस बार क्या हो जाएगा कि पार्टी की सत्ता में वापसी हो जाएगी। आप 46 से 52 सीटें आने की बात किस आधार पर कर रहे हैं। इस पर बिधूड़ी ने कहा कि एक बहरुपिया अन्ना हजारे को लेकर आ गया। उसने दावा किया कि वह भ्रष्टाचार खत्म कर देगा। साथ ही कहा कि जिसकी जो जरूरतें हैं, वह पूरा कर देगा। लोगों ने उस पर विश्वास किया और एक बार मौका दे दिया। वह झूठ बोलकर पहली बार सत्ता में आ गया। केजरीवाल ने दूसरी बार कहा कि मुझे एक मौका और दे दो, मैं कुछ करा नहीं पाया। साथ ही कहा कि यमुना में मैं भी डुबकी लगाऊंगा, नहीं तो 2025 में वोट मांगने नहीं आऊंगा।
अब फिर 2025 में वोट मांगने आ गया। अब दिल्ली की जनता को वो इतना भी मूर्ख न समझे। इसी आधार पर मैं कह रहा हूं कि इस बार दिल्ली में बीजेपी 46 से 52 सीटें जीतेगी और सत्ता में वापस आएगी। उन्होंने दावा किया कि आप को 13 से 17 और कांग्रेस को 4 से 5 सीटें आ सकती है। साथ ही दावा किया कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी चुनाव हार रही हैं।