Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bjp leader ramesh bidhuri claim arvind kejriwal also accept that bjp will form govt in delhi

केजरीवाल ने भी मान लिया दिल्ली में BJP की सरकार आ रही है, रमेश बिधूड़ी ने AAP की सीटें भी बता दीं

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने चौंकाने वाली बात कही है। उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने भी मान लिया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ रही है। यह भी बताया कि बीजेपी को 46 से 52 के बीच सीटें क्यों आएंगी।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
केजरीवाल ने भी मान लिया दिल्ली में BJP की सरकार आ रही है, रमेश बिधूड़ी ने AAP की सीटें भी बता दीं

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा काफी गरम है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच कालकाजी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दावा कर दिया कि अरविंद केजरीवाल ने भी मान लिया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ रही है।

एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अगर बीजेपी की सरकार आई तो मुख्यमंत्री आप बनेंगे। इस पर बिधूड़ी ने कहा कि चलो शुक्र है कि केजरीवाल ने मान लिया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ रही है। साथ ही कहा कि बीजेपी में लोकतंत्र है। कोई भी निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और संसदीय बोर्ड करती है। हमारे यहां सिंगल बत्ती कनेक्शन नहीं है कि राहुल जी जो कहेगा वो होगा या केजरीवाल जो कहेगा वो होगा।

लोकसभा चुनाव में टिकट काटने के सवाल पर बिधूड़ी ने कहा कि वह इसे काटना नहीं, बल्कि बदलना कहेंगे। पार्टी ने कहा कि उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ाना चाहती है और हम तैयार हो गए। यह पूछे जाने पर कि पार्टी ने और भी कुछ वादा किया है क्या। इस पर बिधूड़ी ने कहा कि वे न तो वादे के लिए काम करते हैं और न कुछ पाने के लिए। वे सिर्फ देश और समाज की सेवा के लिए काम करते हैं।

यह पूछे जाने पर कि पिछले 27 साल से बीजेपी सत्ता से बाहर रही है और इस बार क्या हो जाएगा कि पार्टी की सत्ता में वापसी हो जाएगी। आप 46 से 52 सीटें आने की बात किस आधार पर कर रहे हैं। इस पर बिधूड़ी ने कहा कि एक बहरुपिया अन्ना हजारे को लेकर आ गया। उसने दावा किया कि वह भ्रष्टाचार खत्म कर देगा। साथ ही कहा कि जिसकी जो जरूरतें हैं, वह पूरा कर देगा। लोगों ने उस पर विश्वास किया और एक बार मौका दे दिया। वह झूठ बोलकर पहली बार सत्ता में आ गया। केजरीवाल ने दूसरी बार कहा कि मुझे एक मौका और दे दो, मैं कुछ करा नहीं पाया। साथ ही कहा कि यमुना में मैं भी डुबकी लगाऊंगा, नहीं तो 2025 में वोट मांगने नहीं आऊंगा।

ये भी पढ़ें:क्या मुझे गाली देने से विकास होगा? केजरीवाल का अमित शाह पर पलटवार
ये भी पढ़ें:मजाक क्यों करते हो; संकल्प पत्र पर AAP ने कहा- BJP के पास कोई प्लान नहीं

अब फिर 2025 में वोट मांगने आ गया। अब दिल्ली की जनता को वो इतना भी मूर्ख न समझे। इसी आधार पर मैं कह रहा हूं कि इस बार दिल्ली में बीजेपी 46 से 52 सीटें जीतेगी और सत्ता में वापस आएगी। उन्होंने दावा किया कि आप को 13 से 17 और कांग्रेस को 4 से 5 सीटें आ सकती है। साथ ही दावा किया कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी चुनाव हार रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें