Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bjp leader parvesh verma serve tea for aap worker those protest against him

भीषण ठंड में जिसके खिलाफ नारे लगा रहीं थीं AAP वर्कर्स, गरम चाय ले आए वही BJP नेता

भाजपा नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के संभावित उम्मीदवार परवेश वर्मा ने उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आप की महिला विंग की कार्यकर्ताओं को चाय और बिस्कुट पेश की। वर्मा खुद चाय का ट्रे उठाकर उनके बीच पहुंच गए।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Dec 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on

भाजपा नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के संभावित उम्मीदवार परवेश वर्मा ने उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आप की महिला विंग की कार्यकर्ताओं को चाय और बिस्कुट पेश की। वर्मा खुद चाय का ट्रे उठाकर उनके बीच गए। दरअसल, आम आदमी पार्टी की महिला विंग की कार्यकर्ताएं वर्मा द्वारा नई दिल्ली विधानसभा सीट पर महिलाओं को 1100 रुपए बांटने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं।

एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के विवादों में पड़ने से भड़क गई है वहीं, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर पैसे बांटने के आरोप लगाकर बीजेपी नेता परवेश वर्मा को घेर रही है। इस मामले को लेकर आप महिला विंग की वर्कर्स परवेश वर्मा के खिलाफ इस भीषण ठंड में प्रदर्शन करने पहुंची थी। जब वर्मा को इसकी खबर लगी तो वे ट्रे में गर्म चाय लेकर उनके बीच पहुंच गए।

दरअसल, बीजेपी नेता परवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट पर बड़ी संख्या में महिलाओं को 1100-1100 रुपए बांटे थे। वर्मा का कहना है कि वह अपनी संस्था के तरफ से गरीबों की मदद करते आए हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता साहिब सिंह वर्मा ने करीब 25 साल पहले राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था का निर्माण किया था। इस संस्था के जरिए उनका परिवार हमेशा से गरीबों की मदद करते आया है। यहां तक इन महिलाओं को उन्होंने चुनाव के बाद 2500 रुपए देने का वादा किया है।

परवेश वर्मा की ओर से पैसे बांटने के बाद आम आदमी पार्टी भड़क गई है। आप ने उन पर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। आप के वरिष्ठ नेता ने ईडी कार्यालय जाकर इस मामले में परवेश वर्मा की शिकायत भी की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें