Hindi Newsएनसीआर NewsBJP all ministers are exempted from jail and FIR, AAP On Kiren Rijiju statement
‘BJP के सभी मंत्रियों को जेल और FIR से छूट, पिछले 11 सालों में…’; किरेन रिजिजू के बयान पर AAP

‘BJP के सभी मंत्रियों को जेल और FIR से छूट, पिछले 11 सालों में…’; किरेन रिजिजू के बयान पर AAP

संक्षेप: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। ‘आप’ ने कहा है कि भाजपा के सभी मंत्रियों को जेल और एफआईआर से छूट मिल गई है। पिछले 11 सालों में भाजपा के किसी भी सत्तारूढ़ मंत्री पर कोई कार्रवाई या एफआईआर नहीं हुई।   

Sun, 24 Aug 2025 02:54 PMPraveen Sharma एएनआई, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी (आप) ने आज एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। ‘आप’ ने कहा है कि भाजपा के सभी मंत्रियों को जेल और एफआईआर से छूट मिल गई है। पिछले 11 सालों में भाजपा के किसी भी सत्तारूढ़ मंत्री पर कोई कार्रवाई या एफआईआर नहीं हुई। 'आप' ने पीएम और सीएम पर ऐक्शन वाले बिल को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की टिप्पणी के बाद यह बात कही है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर ‘आप’ प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आज भाजपा के सभी मंत्रियों को जेल और एफआईआर से छूट मिल गई है। पीएमएलए एक्ट के तहत 30 दिन के अंदर जमानत नहीं मिल सकती। पिछले 11 सालों में किसी भी सत्तारूढ़ मंत्री पर कोई कार्यवाही या एफआईआर नहीं हुई।

‘आप’ प्रवक्ता ने कहा कि अगर इस बिल को लाने के पीछे उनकी मंशा सही है, तो उन्हें एक प्रावधान जोड़ना चाहिए कि अगर यह घोषित किया जाता है कि मामला फर्जी था, तो मुकदमा चलाने की अनुमति देने वाले अधिकारी और शिकायतकर्ता को वही सजा दी जाएगी जो निर्दोष को मिलती।

ज्यादातर मुख्यमंत्री हमारी पार्टी के हैं : रिजिजू

बता दें कि, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे मंत्रियों को हटाने संबंधी बिल पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट को बताया कि प्रधानमंत्री को इस बिल से बाहर रखने की सिफारिश की गई है, लेकिन वे इससे सहमत नहीं हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री को कोई छूट देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी एक नागरिक हैं, और उन्हें विशेष सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए। रिजिजू ने कहा कि ज्यादातर मुख्यमंत्री हमारी पार्टी के हैं। अगर वे कुछ गलत करते हैं, तो उन्हें अपना पद छोड़ना होगा। नैतिकता का भी कुछ मतलब होना चाहिए। अगर विपक्ष नैतिकता को केंद्र में रखता, तो वे इस विधेयक का स्वागत करते।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।