bike falls into drain in Faridabad Minor siblings drown फरीदाबाद में नाले में गिरा बाइक पर सवार परिवार, हादसे में दो बच्चों की मौत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bike falls into drain in Faridabad Minor siblings drown

फरीदाबाद में नाले में गिरा बाइक पर सवार परिवार, हादसे में दो बच्चों की मौत

  • पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दाताराम अपने परिवार के साथ बाइक से लौट रहा था, इसी दौरान नाले में गिर गया। इस घटना में उसके दो बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दाताराम उसकी पत्नी रजनी एवं बेटी मीनाक्षी (6) को नाले से सुरक्षित निकाल लिया गया।

Sourabh Jain पीटीआई, फरीदाबादFri, 7 March 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद में नाले में गिरा बाइक पर सवार परिवार, हादसे में दो बच्चों की मौत

हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार को एक बाइक के फिसल कर नाले में गिर गई, इस घटना में उस पर सवार दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि माता-पिता समेत तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह हादसा गुरुवार रात तिगांव पुल के पास खराब सड़क के कारण हुआ। दुर्घटना के वक्त राजीव कॉलोनी निवासी दाताराम एक शादी समारोह से घर लौट रहा था।

पुलिस ने बताया कि इसी दौरान रास्ते में तिगांव पुल के पास बाइक पर से उसने नियंत्रण खो दिया, और वह अपनी पत्नी रजनी और तीन बच्चों- साक्षी (8), मीनाक्षी (6) और बेटा निखिल (4) के साथ नाले में गिर गया। इसके बाद जब आसपास के लोगों ने उनकी चीख-पुकार सुनी, तो अंधेरे में परिवार को बड़ी मुश्किल से बाहर निकालना शुरू किया। इस दौरान माता-पिता के समेत एक बच्चे को बचा लिया गया, जबकि दो बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले बच्चों की पहचान साक्षी (8) और निखिल (4) के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बल्लभगढ़ बाईपास रोड पर तिगांव पुल की ओर जाने वाली सड़क निर्माणाधीन है और लोग इस हिस्से से निकलने के लिए एक छोटी लेकिन खराब, संकरी गली का इस्तेमाल करते हैं।

उन्होंने बताया, 'लोगों ने बाहर निकलने के लिए एक संकरी पगडंडी बना रखी है और दाताराम इसी पगडंडी से बाइक निकालने की कोशिश कर रहा था। इस रास्ते से गुजरते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और पूरा परिवार बाइक समेत नाले में गिर गया।' प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।