Hindi Newsएनसीआर Newsbig accident in faridabad car fell in open drainage 3 died
फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा, खुले ड्रेन में गिरी कार; 3 की मौत

फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा, खुले ड्रेन में गिरी कार; 3 की मौत

संक्षेप: फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां खुले ड्रेनेज में अनियंत्रिक कार गिरने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद एक युवक लापता है।

Fri, 29 Aug 2025 10:16 AMMohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद में देर रात बड़ा हादसा हो गया। चार युवकों की कार अनियंत्रित होकर खुले गोंछी ड्रेन में गिर गई। इसमें तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक लापता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे यह हादसा संजय कॉलोनी मछली मार्केट के पास हुआ। कार में सवार सभी चार युवक कहीं से लौट रहे थे। अचानक कार संतुलन खो बैठी और सीधे खुले गोंछी ड्रेन में जा गिरी। हादसे में तीन युवकों की डूबकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक के नाले में बहने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही मुजेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक भी घटनास्थल पर पहुंचे और इस हादसे के लिए नगर निगम को जिम्मेदार बताया।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।