Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bhagwan ram ke jaise arvind kejriwal ne bhi maryada ke liye chhodi gaddi cm ke istife par bole saurabh bhardwaj

भगवान राम के जैसे केजरीवाल ने भी मर्यादा के लिए छोड़ी गद्दी; CM के इस्तीफे पर बोले सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ऐलान की प्रशंसा की है। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल ने इस्तीफा देने का फैसला कर बिल्कुल वैसा ही किया है, जैसा भगवान राम ने मर्यादा के लिए अयोध्या की गद्दी छोड़कर किया था।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 06:22 AM
share Share

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने अरविंद केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ऐलान की प्रशंसा की है। दिल्ली के मंत्री और ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने आज कहा कि केजरीवाल ने इस्तीफा देने का फैसला कर बिल्कुल वैसा ही किया है, जैसा भगवान राम ने मर्यादा के लिए अयोध्या की गद्दी छोड़कर किया था।

आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में कल जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है, उसके चलते केजरीवाल के खिलाफ की गई साजिशों के चलते दिल्ली की जनता भाजपा से बेहद नाराज है। अब दिल्ली की जनता चाहती है कि जल्द से जल्द चुनाव हो, वह दोबारा ईमानदारी के नाम पर चुनाव लड़ने वाले अपने नेता अरविंद केजरीवाल को फिर मुख्यमंत्री की गद्दी पर बिठा सके।

भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की चर्चा आज दुनिया के हर कोने में, भारती की हर गली में और दिल्ली के पार्कों में बैठे लोगों के बीच हो रही है। लोग भरोसा नहीं कर पा रहे है एक मौजूदा मुख्यमंत्री जेल से निकलने के बाद खुद ही ऐलान कर रहा है कि वह इस्तीफा देगा। जनता उसे ईमानदार मानती है तो वोट दे तभी वह दोबारा मुख्यमंत्री बनेगा। मेरा मानना है देश में जाति, धर्म और भाषा के नाम पर बहुत चुनाव लड़े जाते हैं। यह देश का पहला चुनाव होगा, जिसमें एख मुख्यमंत्री कह रहा है कि ईमानदारी के नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा तब की है जब देश की केंद्र सरकार सभी जांच एजेंसियों को एक साथ लेकर उनके पीछे लगी हुई है। उन्हें बदनाम करने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी है। दो साल में भाजपा ने क्या-क्या नहीं किया है। उसके बाद भी उस मुख्यमंत्री का विश्वास अपनी जनता, अपनी ईमानदारी पर है। वह मुख्यमंत्री कह रहा है कि मुझे मेरी ईमानदारी पर वोट दीजिएगा। उसने केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों को फेल करके, जेल से रिहा होने के बाद कह रहा है कि अब मैं जनता की अदालत में जाऊंगा। अगर जनता कहेगी कि हमारा मुख्यमंत्री ईमानदार है तो तब कुर्सी पर बैठूंगा।

उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई मौजूदा मुख्यमंत्री जेल से बाहर आने के बाद खुद ही यह घोषणा कर रहा हो कि अगर आप मुझे ईमानदार मानते हैं तो मुझे वोट दें। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला चुनाव होगा, जिसमें कोई मुख्यमंत्री कह रहा है कि यह चुनाव ईमानदारी के नाम पर लड़ा जाएगा और वह भी तब, जब देश की केंद्र सरकार समेत तमाम एजेंसियां, चाहे वह ईडी हो, सीबीआई हो, इनकम टैक्स हो सभी ​​मुख्यमंत्री के पीछे पड़ी हैं और उन्हें बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। 

‘आप’ नेता ने कहा कि 2 साल में भारतीय जनता पार्टी ने जो कुछ भी किया है, उसके बावजूद मुख्यमंत्री को अभी भी अपनी जनता और अपनी ईमानदारी पर भरोसा है। दिल्ली की जनता इतनी उत्सुक है कि चुनाव हो और वह वोट देकर अरविंद केजरीवाल को दोबारा से मुख्यमंत्री बनाएगी।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुना था कि त्रेतायुग में भगवान श्रीराम ने परिस्थितियों की वजह से राजगद्दी का त्याग कर 14 साल के वनवास पर चले गए थे। इससे अयोध्या की जनता भी बेहद दुखी थी। इसके बाद उनके पीछे जिन्हें वह सिंहासन मिला उन भरत ने भी श्रीराम की खड़ाऊ राजगद्दी पर रखकर शासन चलाया था। अब श्रीराम और हनुमान जी के भक्त अरविंद केजरीवाल ने भी ऐसी ही मर्यादा का पालन करते हुए इस्तीफा दिया है और कहा है कि अब जब जनता उन्हें दोबारा चुनकर जिम्मेदारी देगी, तभी वह सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे। 'आप' नेता ने कहा कि भगवान राम से केजरीवाल की कोई तुलना नहीं की जा सकती। वो भगवान थे। केजरीवाल भगवान राम परमभक्त हनुमान जी के भक्त हैं।

मुख्यमंत्री का नाम अभी तय नहीं

मुख्यमंत्री के नाम के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी इसके ऊपर कोई चर्चा नहीं हुई है। जैसे ही कोई चर्चा होगी हम सबसे पहले आप सब लोगों को बताएंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल मंगलवार को इस्तीफा देंगे। इस्तीफा मंजूर होते ही विधायक दल की बैठक होगी। विधायक दल की बैठक में नेता चुना जाएगा। वह फिर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें