Gurugram Metro : ओल्ड गुरुग्राम में 27 मेट्रो स्टेशन बनाने की योजना, 42 सड़कों पर भी चलेगी विकास की बयार
ओल्ड गुरुग्राम में 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो का संचालन किया जाएगा, जिसको लेकर 27 स्टेशन बनाने की योजना है। इसके ऊपर 5452 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसकी डीपीआर मंजूर हो चुकी है।
ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो दौड़ाने से पहले 42 सड़कों पर विकास का खाका तैयार किया जाएगा। इन सड़कों पर अगले 20 साल की योजनाओं की जानकारी गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए), नगर निगम, एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी, एचवीपीएन, डीएचबीवीएन और नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से मांगी है।
इसमें पूछा गया है कि किन-किन सड़कों पर भविष्य में फ्लाईओवर, अंडरपास बनाने की योजना है। इसके साथ-साथ यह भी बताया जाए कि किन सड़कों की चौड़ाई को भविष्य में यातायात बढ़ने पर बढ़ाने की योजना है। पानी, सीवर और बरसाती नाले के स्थानांतरण या चौड़ाई बढ़ाने की योजना के बारे में भी जानकारी दी जाए। एचवीपीएन और डीएचबीवीएन से बिजली केबल भूमिगत करने या हाईटेंशन लाइन डालने की योजना के बारे में जानकारी मांगी गई है।
मेट्रो संचालन को लेकर गठित कार्यकारी और समन्वय समिति में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि शहर की आठ मुख्य सड़कों से ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो निकलेगी। इनमें राव गजराज सिंह मार्ग, मेजर सुशील ऐमा मार्ग, कार्टरपुरी मार्ग, रेजागलां रोड, ओल्ड रेलवे रोड, नेकीराम रोड, कारगिल शहीद सुखबीर सिंह यादव रोड, नेताजी सुभाष चंद मार्ग शामिल हैं। इसके अलावा 34 सड़कों को मेट्रो लाइन ने क्रॉस करना है।
सेक्टर 29 की मुख्य सड़क, भगवान महावीर रोड, श्रीमती संतोष यादव रोड, सेक्टर-40 रोड, राव रूपचंद मार्ग, झाड़सा रोड, सेक्टर-46 रोड, समसपुर-तिगरा रोड, सेक्टर-39 रोड, सतपाल मित्तल रोड, गुरुग्राम-सोहना रोड, खांडसा रोड, ओल्ड खांडसा रोड, पटौदी रोड, सेक्टर-37 रोड, बसई रोड, सेक्टर-नौ रोड, सूर्य विहार रोड, एचएसवीपी मार्केट रोड, न्यू रेलवे रोड, हनुमान मंदिर रोड आदि शामिल हैं।
जीएमआरएल सड़क का डिजाइन तैयार कराएगा
मेट्रो स्टेशन के आसपास 300 मीटर तक सड़क का डिजाइन जीएमआरएल की तरफ से किया जाएगा। इसके बाद सड़क का डिजाइन सड़क की देखरेख कर रहा सरकारी विभाग करेगा। मेट्रो स्टेशन के आसपास सड़क पर फुटपाथ, जेबरा क्रॉसिंग, सड़क के बीच में कट आदि का डिजाइन जीएमआरएल डिटेल डिजाइन सलाहकार से बनावाएगा।
यह है योजना
ओल्ड गुरुग्राम में 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो का संचालन किया जाएगा, जिसको लेकर 27 स्टेशन बनाने की योजना है। इसके ऊपर 5452 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसकी डीपीआर मंजूर हो चुकी है। मेट्रो संचालन के लिए वर्ल्ड बैंक से 1075 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद मांगी जा चुकी है।
सेक्टर-22 और 47 के मेट्रो स्टेशन पहली प्राथमिकता
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने सेक्टर-22 और सेक्टर-47 में मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसको लेकर डिटेल डिजाइन सलाहकार को दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन तक सेक्टर-47 चौथा मेट्रो स्टेशन है, जबकि 23वां स्टेशन सेक्टर-22 है। सेक्टर-47 का मेट्रो स्टेशन डिस्ट्रिक्ट शॉपिंग सेंटर के पास बनाया जाएगा। ये शॉपिंग सेंटर तैयार हो रहा है। ऐसे में इस शॉपिंग सेंटर पर फुटफॉल बेहद अधिक होगा, जिसे ध्यान में रखते हुए जमीन का चयन किया जाएगा। इसके अलावा ओल्ड दिल्ली रोड पर सेक्टर-22 में मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। इसके आसपास कई आईटी पार्क हैं। जहां से फुटफॉल अधिक आए, इसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो जमीन का चयन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।