Bageshwar Dham Katha Delhi : दिल्ली आए बागेश्वर धाम सरकार, 7 से 11 सितंबर तक यहां लगेगा दरबार; देखें ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार के अनुयायियों के लिए खुशखबरी है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 7 सितंबर से राजधानी में एक बार फिर अपना दिव्य दरबार लगाने जा रहे हैं। 5 दिवसीय आयोजन के लिए पुलिस और प्रशासन ने भी पूरे इंतजाम कर लिए हैं।
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार के अनुयायियों के लिए खुशखबरी है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 7 सितंबर से राजधानी में एक बार फिर अपना दिव्य दरबार लगाने जा रहे हैं। 5 दिवसीय इस आयोजन के लिए पुलिस और प्रशासन ने भी पूरे इंतजाम कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह दरबार उत्तरी दिल्ली के डीडीए ग्राउंड, संत निरंकारी समागम स्थल बुराड़ी बाईपास, आउटर रिंग रोड पर लगेगा, जहां वह 7 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक भक्तों को भगवान की विभिन्न कथाओं का रसपान कराएंगे। गणेश चतुर्थी के अवसर पर लालबाग का राजा ट्रस्ट दिल्ली के तत्वावधान में इस भव्य कथा का आयोजन किया जा रहा है।
माना जा रहा है कि इस कथा में बाबा के लाखों भक्त कथा श्रवण को आएंगे। इस दौरान बुराड़ी और आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रभावित रह सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस आयोजन के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर कुछ रास्तों में बदलाव का प्लान बनाया है। वहीं पुलिस द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मियों के साथ ही निजी वॉलंटियर भी तैनात रहेंगे।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, आउटर रिंग रोड पर डीडीए ग्राउंड, संत निरंकारी समागम स्थल बुराड़ी बाईपास में 07 से 17 सितंबर 2024 सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक 8वें गणपति पूजा महोत्सव एवं कथा प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। इसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है, जिससे आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है।
इन रास्तों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध और परिवर्तन
• अरिहंत मार्ग पर मुकुंदपुर चौक से आजादपुर चौक (दोनों कैरिजवे पर), आउटर रिंग रोड पर बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक (दोनों कैरिजवे पर), शांति स्वरूप त्यागी मार्ग से भाई परमानंद मार्ग (बुराड़ी चौक से परमानंद कॉलोनी) पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
• उपरोक्त सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और चालान की कार्रवाई की जाएगी। अरिहंत मार्ग से मुकुंदपुर चौक से आजादपुर चौक (दोनों कैरिजवे पर), आउटर रिंग रोड से बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक (दोनों कैरिजवे पर), शांति स्वरूप त्यागी मार्ग से भाई परमानंद मार्ग (बुराड़ी चौक से परमानंद कॉलोनी तक) से हटाए गए वाहनों को तारा सिंह चौक के पास या मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पीछे शाह आलम बंद रोड पर अस्थायी पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
आवश्यकतानुसार बंद किए जाने वाले रास्ते
• शाह आलम बांध रोड (ग्राउंड के सामने)
•भाई परमानंद मार्ग पर सिंगल कैरिजवे (बुराड़ी डीडीए ग्राउंड के सामने)
आवश्यकतानुसार डायवर्जन पॉइंट
• योगराज कॉलोनी के पास भाई परमानंद मार्ग पर लाल बत्ती
• शाह आलम बांध रोड (बुराड़ी डीडीए ग्राउंड के सामने)
इन मार्गों पर जाने से बचें
• शांति स्वरूप त्यागी मार्ग और भाई परमानंद मार्ग (बुराड़ी चौक से किंग्सवे कैंप चौक तक)
• आउटर रिंग रोड (बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक कैरिजवे तक)
• अरिहंत मार्ग पर मुकुंदपुर चौक से आज़ादपुर चौक तक (दोनों कैरिजवे)
• शाह आलम बांध मार्ग
एडवाइजरी में ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त सड़कों से बचकर बाईपास होकर निकलें और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें। जो लोग आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त लेकर सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाएं। आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।
जनवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में लगाया था दरबार
बता दें कि, इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर इलाके में बाबा का चार दिवसीय दिव्य दरबार लगा था। वहीं 16, 17 और 18 दिसंबर 2023 को भी पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में बाबा बागेश्वर का भव्य दरबार लगा था।
कौन हैं बाबा बागेश्वर
बाबा बागेश्वर का जन्म मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ था। उनका दावा है कि उन्हें काफी छोटी उम्र में ही भगवान हनुमान का आशीर्वाद मिल गया था। बागेश्वर धाम बाबा के दिव्य दरबार में जो भक्त आते हैं, वो बिना उनसे कुछ पूछे एक पर्चे पर उनकी सारी समस्याओं लिखकर लोगों के मन की बात जानने का दावा करते हैं। वो कहते हैं अपने इष्ट की कृपा से वह लोगों का भला करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।