सीएम के रूप में दिल्लीवालों की पहली पसंद कौन? Axis My India के एग्जिट पोल में साफ हो गई तस्वीर
- Delhi Election Exit Polls: दिल्लीवालों की पहली पसंद अभी भी अरविंद केजरीवाल ही हैं। एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में 33 फीसदी लोगों की पसंद केजरीवाल हैं। प्रवेश वर्मा 13 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर हैं। आतिशी 3 फीसदी लोगों की पसंद हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के ठीक 24 घंटे बाद एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं। दिल्ली में सीएम के रूप में जनता की पहली पसंद कौन है,इसपर भी एक्सिय माय इंडिया ने बताया है। इसके अनुसार, अरविंद केजरीवाल अभी भी दिल्लीवालों की पहली पसंद बने हुए हैं। वह 33 फीसदी के साथ टॉप पर हैं। आइए जानते हैं अरविंद केजरीवाल के अलवा वो कौन चेहरे हैं जो सीएम के रूप में दिल्लीवालों की दूसरी या तीसरी पसंद बने हैं।
केजरीवाल अभी भी टॉप पर
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल ने सीएम के रूप में पहली पसंद को लेकर भी आंकड़े जारी किए हैं। पोल के अनुसार, अरविंद केजरीवाल को 33 फीसदी के साथ लोगों ने सीएम के रूप में पहली पसंद बताया है। इसके अलावा बीजेपी के नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा 13 फीसदी के साथ सीएम के रूप में दूसरी पसंद हैं। सांसद मनोज तिवारी 12 फीसदी के साथ तीसरी पसंद हैं। इसके अलावा बीजेपी की तरफ से कोई भी सीएम वाले सवाल पर 12 फीसदी ने कहा कि हां उन्हें इन तीन के अलावा भाजपा का कोई भी सीएम पसंद होगा।

आतिशी किस नंबर पर
केजरीवाल के सीएम पद छोड़ने के बाद खड़ाऊ सीएम या कहें अस्थाई मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली की कमान संभालने वाली आतिशी के साथ 3 फीसदी ही लोग हैं। मनीष सिसोदिया के साथ 1 फीसदी दिल्लीवाले हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि 5 फीसदी ऐसे लोग भी हैं जिन्हें आप के किसी भी नेता के सीएम बनने से कोई दिक्कत नहीं है। बीजेपी के पूर्व सांसद हर्षवर्धन के साथ 9 फीसदी और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ 2 फीसदी लोग हैं।
कांग्रेस की हालत क्या है?
कांग्रेस की बात करें तो 4 फीसदी दिल्लीवाले दिल्ली पार्टी चीफ देवेंद्र यादव को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। इसके अलावा 3 फीसदी ऐसे भी लोग हैं जिन्हें कांग्रेस की ओर से किसी के भी सीएम बनने से कोई दिक्कत नहीं है। वैसे एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल ने भी बीजेपी की सरकार बनने की बात कही है। पोल में बीजेपी को 45-55, आप को 15-25 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलती दिख रही है। नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।