Attempt to cut vote of Sanjay Singhs wife BJP said internal conflict is the reason संजय सिंह की पत्नी का वोट कटवाने की कोशिश! BJP ने कहा- आपसी झगड़ा है वजह, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Attempt to cut vote of Sanjay Singhs wife BJP said internal conflict is the reason

संजय सिंह की पत्नी का वोट कटवाने की कोशिश! BJP ने कहा- आपसी झगड़ा है वजह

अब बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है। उन्होंने इसे उनके परिवार का आपसी झगड़ा बताया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 05:22 PM
share Share
Follow Us on
संजय सिंह की पत्नी का वोट कटवाने की कोशिश! BJP ने कहा- आपसी झगड़ा है वजह

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से कटवाने का आवेदन किया है। इस मामले में बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है। उन्होंने इसे उनके परिवार का आपसी झगड़ा बताया है। इसके साथ ही सचदेवा ने दो नाम भी बताए। उनके मुताबिक संजय सिंह की पत्नी का नाम उन्हीं लोगों ने कटवाया है।

वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया देते पूछा कि भाभी जी का वोट बीजेपी क्यों कटवाएगी ? उन्होंने कहा संजय सिंह सम्मानित सांसद हैं और भाभी जी आदरणीय हैं। भाभी जी का वोट अगर बीजेपी कटवा रही है तो संजय सिंह जरा आप दो महिलाओं के बारे में पता करिए, जिन्होंने उनका वोट कटवाने के लिए एप्लीकेशन लगाई है। उनमें से एक का नाम है मधु और दूसरे का नाम है सुरेश देवी।

ये भी पढ़ें:मेरी पत्नी का ही वोट कटवाने का आवेदन, संजय सिंह का BJP पर बड़ा आरोप

सचदेवा ने कहा कि अब जरा अपने गिरेवान में झांककर देखिए कि ये दोनों लोग कौन हैं। नहीं तो भाभी जी से पूछिएगा। सचदेवा ने दावा किया कि आपका पारिवारिक झगड़ा है, इन दोनों महिलाओं के साथ। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि संजय सिंह आरोप लगाते हुए ये बात भूल गए कि ये डिजिटल युग है। आजकल एक मिनट में चीजें चैक की जाती हैं कि फॉर्म किसने भरा है। सचदेवा ने कहा कि अगर इन दोनों का संबंध आपसे नहीं निकला तो आप क्या कीजिएगा। इसलिए एक बार भाभी जी से पूछिएगा कि ये दोनों लोग कौन हैं।

संजय सिंह ने आज रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि मैंने बीते दिनों राज्यसभा में पूर्वांचली भाई-बहनों के वोट काटे जाने का मुद्दा उठाया था। संजय सिंह ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से मेरी पत्नी का वोट कटवाने के लिए आवेदन किया है। ऐसा एक नहीं दो बार हुआ है। उन्होंने कहा कि नड्डा साहब ऐसे तो मत कीजिए। बीजेपी वालों इस तरह से तो चुनावी घोटाला मत कीजिए।

ये भी पढ़ें:दो जासूस करे महसूस..., संजय सिंह ने संदीप दीक्षित से पूछे सवाल; मोदी-शाह को घेरा