21 सितंबर को आतिशी लेंगी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ, राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद तारीख तय
- 21 सितंबर को आतिशी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद तारीख तय कर दी गई है। आतिशी के साथ मंत्रिमंडल के साथी भी शपथ लेंगे।
दिल्ली में शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राष्ट्रपति को अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा भेजने के साथ 21 सितंबर को नई सरकार के गठन का प्रस्ताव भेजा था जिसे मंजूरी मिल गई है। शनिवार को आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। आतिशी के साथ मंत्रिमंडल के साथी भी शपथ लेंगे।
21 सितंबर को आतिशी लेंगी सीएम पद की शपथ
राजनिवास के सूत्रों ने बताया कि अरविंद केजरीवाल द्वारा बीते मंगलवार को इस्तीफा सौंपा गया। उनके इस्तीफे के साथ ही आतिशी की तरफ से सरकार गठन को लेकर पत्र सौंपा गया, लेकिन इसमें शपथ समारोह को लेकर कोई तारीख नहीं बताई गई थी। आतिशी के साथ दिल्ली सरकार में छह मंत्री भी शपथ लेंगे। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने यह प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास भेजा था। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद शपथ ग्रहण समारोह 21 सितंबर (शनिवार) को होगा।
दावा: केजरीवाल 15 दिन में सभी सरकारी सुविधाएं छोड़ेंगे
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बाद अरविंद केजरीवाल एक बार फिर आम आदमी की तरह रहेंगे। वह 15 दिन के भीतर मुख्यमंत्री आवास खाली करेंगे। उन्हें मिली सुरक्षा एवं अन्य सरकारी सुविधाओं को भी वे छोड़ेंगे।
संजय सिंह ने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि केजरीवाल कहां रहेंगे। केजरीवाल पर कई बार हमला हो चुका है। उनकी सुरक्षा को खतरा है। इसलिए पार्टी नेताओं द्वारा उन्हें सुरक्षा रखने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने सरकारी सुरक्षा छोड़ने का फैसला किया है।
मुफ्त सुविधाएं बंद करने का आरोप
'आप' नेता ने कहा कि अब दिल्लीवालों को सोचना है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं होंगे तो मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की बस यात्रा, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा योजना का क्या होगा। भाजपा कहती है कि ये सुविधाएं बंद होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।