Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Atishi will not be able to hoist the flag after arvind kejriwal Kejriwal Gopal Rai order also rejected

आतिशी नहीं फहरा सकेंगी झंडा, केजरीवाल के बाद गोपाल राय का 'आदेश' भी खारिज

गोपाल राय ने हाल ही में आदेश जारी करते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि उनकी गैरमौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस पर आतिशी झंडा फहराएं।

आतिशी नहीं फहरा सकेंगी झंडा, केजरीवाल के बाद गोपाल राय का 'आदेश' भी खारिज
Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 06:59 AM
हमें फॉलो करें

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर अरविंद केजरीवाल की गैमौजूदगी में आतिशी को झंडा फहराने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि यह अरविंद केजरीवाल की इच्छा है। इसके लिए उन्होंने उपराज्यपाल को पत्र लिखा था, हालांकि इसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए पत्र जेल में ही रोक दिया गया। इसके बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने गोपाल राय के आदेश का जवाब दिया है।जीएडी का कहना है कि आतिशी झंडा नहीं फहरा सकेंगी क्योंकि केजरीवाल का निर्देश कानूनी रूप से अमान्य है।

सामान्य प्रशासन विभाग, जीएनसीटीडी ने मंत्री गोपाल राय को जवाब देते हुए कहा है कि 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए आतिशी मार्लेना को अधिकृत करने का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निर्देश कानूनी रूप से अमान्य है और इस पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है। इसमें यह भी कहा गया कि तिहाड़ जेल से केजरीवाल का ये निर्देश स्वीकार्य नहीं है और यह नियमों का उल्लंघन है। बता दें, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। इसलिए उन्होंने शिक्षा मंत्री आतिशी को ये जिम्मेवारी दी थी। इसे लेकर गोपाल राय ने सामान्य प्रशासन विभाग को चिठी लिखी थी।

गोपाल राय का क्या था निर्देश?

गोपाल राय ने सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश दिया था कि वह स्वतंत्रता दिवस पर उनकी कैबिनेट सहयोगी आतिशी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने की व्यवस्था करे। गोपाल राय ने यह निर्देश तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद जारी किया।

निर्देश जारी करते हुए सामान्य प्रशासन मंत्री राय ने कहा, “मैंने आज मुख्यमंत्री के साथ बैठक की। उनकी इच्छा है कि मंत्री आतिशी 15 अगस्त 2024 को छत्रसाल स्टेडियम कार्यक्रम में उनके स्थान पर ध्वजारोहण करें। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।”

केजरीवाल ने अपने पत्र में क्या कहा था?

उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को पिछले हफ्ते लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने कहा था कि उनकी जगह कैबिनेट मंत्री आतिशी दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी।

हालांकि, उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि उसे मुख्यमंत्री से कोई संदेश नहीं मिला है। साथ ही, तिहाड़ जेल प्राधिकारियों ने केजरीवाल को सूचित किया कि सक्सेना को लिखा गया उनका यह पत्र जेल नियमों के तहत उन्हें दिए गए “विशेषाधिकारों का दुरुपयोग” है।

केजरीवाल को बताया गया कि उपराज्यपाल को लिखा गया उनका पत्र उसे नहीं भेजा गया जिसे वह लिखा गया था।

तिहाड़ जेल नंबर दो के अधीक्षक ने दिल्ली कारागार नियम 2018 के विभिन्न प्रावधानों का हवाला दिया और केजरीवाल को एक पत्र में सलाह दी कि “ऐसी किसी भी अनुचित गतिविधि से दूर रहें” अन्यथा उनके विशेषाधिकारों में कटौती की जाएगी।

दिल्ली सरकार का स्वतंत्रता दिवस समारोह हर साल छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया जाता है और मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करते हैं।

केजरीवाल कथित शराब घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

भाषा से इनपुट

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें