काम कम, जुमला ज्यादा....; आतिशी ने एक लाइन में बजट का सार बताकर भाजपा पर कसा तंज
- आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम रेखा गुप्ता ने आप और केजरीवाल को गाली देने में लंबा समय बिताया। जानते हैं क्या है पूरा मामला।

आज दिल्ली की भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल का पहला बजट (2025-26) पेश किया। इस पर आम आदमी पार्टी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। आप नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इसे एक लाइन में बोलकर भाजपा पर तंज कसा है। आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम रेखा गुप्ता ने आप और केजरीवाल को गाली देने में लंबा समय बिताया। जानते हैं क्या है पूरा मामला।
बजट भाषण में गालियां देने का आरोप
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि दो घंटे से ज्यादा के बजट भाषण में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डेढ़ घंटा बिताया होगा, अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी को गाली देने में। आतिशी ने कहा कि मैं भाजपा को ये याद दिलाना चाहती हूं कि अब चुनाव खत्म हो गए हैं। आप चुनाव जीत भी गए हैं। अब दिल्ली के लोग चाहते हैं कि आप अपना विजन, अपना प्लान दिल्ली के लोगों के सामने रखें।
आतिशी ने एक लाइन में बताया बजट का सार
आतिशी ने कहा कि अगर आज का बजट देखा जाए तो एक तरफ गाली-गलौज और दूसरी तरफ बड़े-बड़े जुमले, लेकिन बिना किसी आधार के। आतिशी ने कहा कि अगर मैं इस बजट का एक लाइन में वर्णन करूं तो वो ऐसे है। काम कम और जुमला ज़्यादा, पांच साल इनका केवल गाली गलौज का इरादा।
एक लाख करोड़ का मेगा बजट
इस बजट को भाजपा सरकार ने मेगा बजट नाम दिया है। इस साल का बजट 1 लाख करोड़ रुपये का है, जो कि बीती सरकार के बजट से करीब 31 फीसदी अधिक है। इस बजट की थीम विकसित दिल्ली रखी गई है। इस बजट में भाजपा के चुनाव प्रचार के दौरान जारी किए गए संकल्प पत्र की थीम दिखाई देती है।