यह तो अंग्रेजों के राज की तरह... झंडा नहीं फहराने देने पर भड़की आतिशी, खूब सुनाया
- गोपाल राय ने कल जीएडी विभाग को आदेश देते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि उनकी गैरमौजूदगी में आतिशी झंडा फहराएं।
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने एक आदेश जारी किया था जिसमें दिल्ली अरविंद केजरीवाल की गैर मौजूदगी में आतिशी को झंडा फहराने के लिए कहा गया था। गोपाल राय ने अपने आदेश में कहा था कि अरविंद केडरीवाल ऐसा चाहते हैं। हालांकि गोपाल राय का यह आदेश यह कहकर खारिज कर दिया गया कि अरविंद केजरीवाल को जेल से ऐसा कोई भी मौखिक या लिखित पत्र भेजने की अनुमति नहीं है। अब इस मामले में आतिशी ने उपराज्यपाल पर निशाना साधा है। उन्होंने इस तानाशाही का सबसे बड़ा सबूत बताते हुए अंग्रेजों की राज की तरह बताया है।
उन्होंने कहा, 15 अगस्त को हमें स्वतंत्र भारत का झंडा फहराना है और यह दिल्ली के लोगों द्वारा चुनी गई सरकार का अधिकार है। अगर सरकार को यह अधिकार नहीं दिया जाता तो इससे बड़ा तानाशाही का सबूत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, हम देखेंगे कि बीजेपी तानाशाही के साथ खड़ी है या लोकतंत्र के साथ।
उन्होंने कहा, चुनी हुई सरकार के मुखिया होने के नाते मुख्यमंत्री झंडा फहराते हैं। मुख्यमंत्री इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं लेकिन उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है। वह चाहते हैं कि मैं मंत्री के तौर झंडा फहराऊं। उन्होंने तिहाड़ जेल से पहले एक चिट्ठी एलजी साहब को लिखी। वह तिहाड़ जेल जहां से सुकेशचंद्र शेखर एलजी साहब को चिट्ठी लिखते हैं और उनकी चिट्ठी पर सीबीआई की जांच भी बैठाई जाती है। लेकिन जब सीएम केजरीवाल चिट्ठी लिखते हैं तो अधिकारियों से कहलवा दिया जाता है कि केवल पर्सनल लेटर बाहर जा सकता है ऑफिशियल नहीं। इतना ही नहीं जब गोपाल राय केजरीवाल जी से मुलाकात के बाद बतौर जीएडी मंत्री जीएडी विभाग से कहते हैं कि मैंझंडा फहराऊंगी तो उसी आदेश के जवाब में कहा जाता है कि हम इस आदेश को नहीं मान सकते। यह अग्रेजों की राज की तरह चुनी हुई सरकार की इच्छा के खिलाफ जो अलग सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं उससे तानाशाही की बू आती है।
बता दें, दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने आज साफ कर दिया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में आतिशी झंडा नहीं फहरा सकतीं हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री गोपाल राय ने दरअसल कल जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा था कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर आये हैं। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि 15 अगस्त वाले समारोह में आतिशी झंडा फहराए। इसके लिए तैयारी करें। इसके बाद जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने गोपाल राय को पत्र लिखकर कहा कि आतिशी के झंडा फहराने का निर्देश कानूनन सही नहीं है इसलिए आतिशी के झंडा फहराने के निर्देश पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।