दिल्ली में छात्राओं के लिए सीएम कोचिंग योजना में बढ़ेंगी 100 सीटें, भाजपा का तंज
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने शहर के स्कूलों की छात्राओं को नीट और जेईई परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करने के लिए 'मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड स्टूडेंट्स कोचिंग योजना' के तहत 100 सीटें बढ़ाने का फैसला किया है।
दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना के तहत छात्राओं के लिए 100 सीटें बढ़ाने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने यह घोषणा बुधवार को नीट-जेईई जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से बातचीत के बाद की। उन्होंने छात्रों से कहा कि वह मन लगाकर पढ़ाई करें, केजरीवाल सरकार उनके पढ़ाई के लिए रुपयों की कमी को आड़े नहीं आने देगी।
बताते चले इस योजना के तहत हर साल कक्षा 9 और 11 के 300 बच्चों को टॉप संस्थानों में मुफ्त कोचिंग के लिए चुना जाता है। योजना के तहत कोचिंग का लाभ उठा रहे छात्रों से बातचीत पर आतिशी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने सपने पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विजन है कि अमीर हो या गरीब हर परिवार का बच्चा आगे बढ़े, अपने सपने पूरे करें, इसलिए हमने इस स्कीम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि लड़कियों को आगे बढ़ने के और मौके मिले, इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस योजना में पंजीकृत बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों के लिए रोल मॉडल है। हमने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, अब छात्रों की बारी है। वो अपना सपना पूरा करें और दुनिया को दिखाए कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे किसी से कम नहीं है।
इस दौरान आईआईटी दिल्ली से बीटेक कर रहे आकाश भी मौजूद रहे। आकाश ने खजूरी खास स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। इस योजना से मिली कोचिंग की मदद से उन्हें इस साल आईआईटी दिल्ली में दाखिला मिला है।
वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले सुपर टैलेंटिड छात्र कोचिंग योजना एक छलावा मात्र है। चुनाव नजदीक आने पर आम आदमी पार्टी झूठा प्रोपेगेंडा फैलाने में लगी है। दिल्ली सरकार के मात्र 25 प्रतिशत स्कूलों में विज्ञान पढ़ाया जाता है। सरकार यहां व्यवस्था ठीक करने की जगह झूठे दावे करने में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।