हर साल बचेगा 18 लाख लीटर फ्यूल, कल पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन कर सकती हैं CM आतिशी; क्या फायदा
Punjabi Bagh Flyover: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी शुक्रवार को पंजाबी बाग में छह लेन वाले क्लब रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन कर सकती हैं। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बताया कि इसे मंगलवार को आठ घंटे से ज्यादा समय तक ट्रायल रन के लिए खोला गया।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी शुक्रवार को पंजाबी बाग में छह लेन वाले क्लब रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन कर सकती हैं। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने बताया कि पंजाबी बाग में ईएसआई मेट्रो स्टेशन से क्लब रोड तक बने फ्लाईओवर को मंगलवार को आठ घंटे से ज्यादा समय तक ट्रायल रन के लिए खोला गया और इस दौरान ट्रैफिक संबंधी कोई परेशानी सामने नहीं आई।
अगस्त से तैयार है फ्लाईओवर
अधिकारियों ने बताया की फ्लाईओवर अगस्त से बनकर तैयार है, लेकिन इसका अबतक उद्घाटन नहीं हो सका क्योंकि वन विभाग से बीच में लगे एक पेड़ को काटने की अनुमति नहीं मिली है। अब पेड़ पर बैरिकेडिंग करके और उसके चारों ओर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव स्टिकर लगाकर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा ही आनंद विहार फ्लाईओवर पर किया गया है जिसका सीएम ने बुधवार को उद्घाटन किया है।
एक वरिष्ठ ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें मंगलवार को ट्रायल रन के लिए अनुरोध मिला था। फ्लाईओवर को सुबह और शाम के व्यस्त समय में भी खुला रखा गया और वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। यातायात से जुड़ी कोई बड़ी समस्या नहीं आई। शुक्रवार को उद्घाटन से पहले गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के साथ ट्रायल रन पर फिर से चर्चा की जाएगी।'
डेढ़ किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर
1.5 किलोमीटर लंबा क्लब रोड फ्लाईओवर उन दो फ्लाईओवर में से एक है जो पश्चिमी दिल्ली में पंजाबी बाग फ्लाईओवर और राजा गार्डन फ्लाईओवर के बीच इंटीग्रेटिड ट्रांजिट कॉरिडोर डेवलेपमेंट और स्ट्रीट नेटवर्क का हिस्सा हैं। कॉरिडोर के पहले खंड- मोती नगर फ्लाईओवर का उद्घाटन 13 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था। फ्लाईओवर के दोनों हिस्से सितंबर 2022 में शुरू किए गए पश्चिमी दिल्ली एलिवेटेड कॉरिडोर का हिस्सा हैं, जिसके दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।
फ्लाईओवर के अलावा पंजाबी बाग के पास एक सबवे भी बनाया जा रहा है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 352.32 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि इस फ्लाईओवर से 1.6 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आने और उत्तर तथा दक्षिण दिल्ली के बीच यात्रा समय कम होने से सालाना 18 लाख लीटर ईंधन की बचत होने की उम्मीद है। इसी बीच, पीडब्ल्यूडी पंजाबी बाग और वजीरपुर फ्लाईओवर के नीचे सेंट्रल वर्ज को मोडिफाई करने के लिए रिंग रोड पर मरम्मत कार्य शुरू कर सकती है।