Hindi Newsएनसीआर न्यूज़atishi complaints to election commission aap workers facing harassment by bjp workers

सीएम आतिशी ने फिर लगाई चुनाव आयोग से गुहार, अब कर दी गिरफ्तारी की मांग

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को एकबार फिर चुनाव आयोग को लेटर लिखा। उन्होंने शिकायत की किउनके निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकियां दी जा रही हैं।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीWed, 22 Jan 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने बुधवार को एकबार फिर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने अपना आरोप दोहराते हुए कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से AAP कार्यकर्ताओं को लगातार धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में 15 जनवरी से कालकाजी के विभिन्न हिस्सों में आप कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर धमकाने की 7 घटनाओं का हवाला दिया है।

मुख्यमंत्री ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कालकाजी से उनके उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और उनके सहयोगियों के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता निर्वाचन क्षेत्र में खुलेआम गाली-गलौज कर रहे हैं। ये लोग आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं। इसके साथ ही आतिशी ने चुनाव आयोग से रमेश बिधूड़ी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर धमकाने के लिए आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की मांग की।

आतिशी ने दावा किया कि नामांकन के बाद से बीते कुछ दिनों के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का उपद्रव बढ़ गया है। एक नागरिक समाज के रूप में हमें इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। यह सुनिश्चित करना निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है कि दिल्ली में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हों। इसके साथ ही आतिशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी और क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की तैनाती करने की भी मांग की।

ये भी पढ़ें:अजय माकन का केजरीवाल सरकार पर 382 करोड़ के घोटाले का आरोप, कैसे हुआ यह भी बताया
ये भी पढ़ें:दिल्ली में अब नल से शराब, VIDEO पोस्ट कर स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर तीखा अटैक

आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। उन्होंने कहा- रमेश बिधूड़ी और उनके कार्यकर्ता चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वे गुंडागर्दी कर रहे हैं। बिधूड़ी के भतीजे होने का दावा करने वाले लोग आप कार्यकर्ताओं को धमका रहे थे, उनके कॉलर पकड़ रहे थे और पर्चे सहित प्रचार सामग्री जला रहे थे। रमेश बिधूड़ी जब से कालकाजी से चुनाव लड़ रहे हैं, तब से भाजपा ने क्षेत्र में आतंक का माहौल बना रखा है। हर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता प्रचार सामग्री छीन रहे हैं और जला रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें