ED-CBI का छापा कब पड़ेगा; फ्री शराब ऑफर पर आतिशी के केंद्र सरकार से चार सवाल
- नोएडा में एक के साथ एक मुफ्त शराब मामले पर आम आदमी पार्टी फ्रटफुट पर खेलने की कोशिश कर रही है। पार्टी के शीर्ष नेता मुखर होकर केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर हमलावर है। दिल्ली विधानसभा की नेता विपक्ष आतिशी ने केंद्र और योगी सरकार से 4 सवाल पूछे।

नोएडा में एक के साथ एक मुफ्त शराब मामले पर आम आदमी पार्टी फ्रटफुट पर खेलने की कोशिश कर रही है। पार्टी के शीर्ष नेता मुखर होकर केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर हमलावर है। दिल्ली विधानसभा की नेता विपक्ष आतिशी ने केंद्र और योगी सरकार से 4 सवाल पूछे। आतिशी ने कहा कि नोएडा में शराब लेने की होड़ लग गई। लोग दुकानों पर टूट पड़े। आतिशी ने पूछा कि क्या बीजेपी की सरकार और सीएम योगी लोगों को शराबी बनाना चाहते हैं?
पत्रकारों से बात करते हुए कालकाजी विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में योगी सरकार Buy1, Get 1 Free में एक शराब की बोतल के साथ एक शराब की बोतल फ्री में दे रही है। लोग फ्री बोतल लेने के लिए दुकानों पर टूट रहे हैं। आतिशी ने केंद्रीय नेतृत्व से चार सवाल पूछे।
आतिशी ने पूछा-
➤BJP की सरकार और योगी जी क्या लोगों को शराबी बनाना चाहते हैं?
➤क्या इस 1+1 की योजना को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की सहमति से शुरू किया गया है?
➤अगर नहीं तो BJP सड़कों पर कब उतर रही है?
➤योगी जी के यहां ED-CBI का छापा कब पड़ेगा?
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब दिल्ली में शराब विक्रेताओं ने अपनी मर्जी से यह डिस्काउंट सिस्टम चलाया था तो AAP सरकार ने इसे बंद कराया था लेकिन आज यूपी में हो रहा है तो योगी व मोदी जी खामोश हैं। इसकी खामोशी की वजह यह है कि सट्टा कंपनियां,बीफ कंपनियां और शराब सरगना बीजेपी को चंदा देते हैं और इसीलिए भाजपा के नेता खामोश हैं।