Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ashoka road caved in three foot wide third time in 18 months ndmc tell reason behind it

दिल्ली के अशोका रोड में फिर धंसी सड़क, 18 महीने में तीसरी बार हुआ ऐसा; NDMC ने बताई वजह

दिल्ली के अशोका रोड पर एक बार फिर सड़क धंस गई है। अधिकारियों ने बताया कि रोड के सी-हेक्सागन से विंडसर प्लेस तक के रास्ते में तीन फुट चौड़ा हिस्सा गुरुवार देर रात धंस गया। बीते 18 महीने में तीसरी बार ऐसा हुआ है। सड़क धंसने की वजह से शुक्रवार सुबह यहां जाम की स्थिति पैदा हो गई।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सSat, 30 Nov 2024 06:12 AM
share Share

दिल्ली के अशोका रोड पर एक बार फिर सड़क धंस गई है। अधिकारियों ने बताया कि रोड के सी-हेक्सागन से विंडसर प्लेस तक के रास्ते में तीन फुट चौड़ा हिस्सा गुरुवार देर रात धंस गया। बीते 18 महीने में तीसरी बार ऐसा हुआ है। सड़क धंसने की वजह से शुक्रवार सुबह यहां जाम की स्थिति पैदा हो गई और पूरे दिन लुटियंस दिल्ली में यातायात बाधित रहा। ट्रैफिक पुलिस ने इस रास्ते पर बैरिकेडिंग करके वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की थी। इसके बावजूद रोड की एक लेन ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से कंजेस्टेड (अवरुद्ध) रही।

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) जिसके अंतर्गत यह क्षेत्र आता है, उसके अधिकारियों के अनुसार, इस साल अगस्त और पिछले साल जुलाई में भी अशोका रोड धंसगई थी। इसकी वजह सड़क के नीचे से गुजरने वाली पुरानी सीवर लाइन है। अधिकारियों ने बताया कि इसके कारण जनपथ, फिरोजशाह रोड, रायसीना रोड के अलावा अशोक रोड पर भी यातायात की आवाजाही पीक कम्यूटिंग पीरियड के दौरान धीमी हो जाती है।

शुक्रवार को, धंसे हुए हिस्से को अस्थायी रूप से मिट्टी से भर दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि मरम्मत का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने एक लेन को बंद रखते हुए इलाके में बैरिकेडिंग कर दी है, ताकि ट्रैफिक की कुछ आवाजाही हो सके। इस बीच, हमने ढहे हुए हिस्से को मिट्टी से भी भर दिया है और एनडीएमसी द्वारा जल्द ही यहां मरम्मत कार्य शुरू करने की उम्मीद है।'

शुक्रवार सुबह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर अशोका रोड पर सड़क धंसने को लेकर एडवाइजरी जारी की। पुलिस ने एक्स पर लिखा, 'विंडसर प्लेस के पास सड़क धंसने के कारण सी-हेक्सागन से विंडसर प्लेस की ओर जाने वाले अशोका रोड पर यातायात प्रभावित है। कृपया इसे ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा का प्लान बनाएं।' इससे पहले अगस्त में, भूमिगत सीवर लाइनों को हुए नुकसान के कारण अशोक रोड के दो हिस्से धंस हो गए थे, जिनकी मरम्मत में एक महीने से अधिक का समय लग गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें