Asaduddin Owaisi AIMIM Delhi State President Shoaib Jamai on Arvind Kejriwal 'वे RSS का छोटा रिचार्ज', ओवैसी की पार्टी बोली- केजरीवाल ने मुसलमानों को बर्बाद और तबाह किया, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Asaduddin Owaisi AIMIM Delhi State President Shoaib Jamai on Arvind Kejriwal

'वे RSS का छोटा रिचार्ज', ओवैसी की पार्टी बोली- केजरीवाल ने मुसलमानों को बर्बाद और तबाह किया

  • AIMIM दिल्ली के प्रमुख शोएब जमई ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है लोग प्यासे हैं, तड़प रहे हैं, वे एक नए विकल्प की तलाश में थे और इस बार उनको मजलिस के तौर पर एक नया ऑप्शन मिला है।’

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Dec 2024 03:34 PM
share Share
Follow Us on
'वे RSS का छोटा रिचार्ज', ओवैसी की पार्टी बोली- केजरीवाल ने मुसलमानों को बर्बाद और तबाह किया

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी तैयारियां शुरू करते हुए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। जिसकी कमान दिल्ली AIMIM प्रमुख शोएब जमई ने संभाल रखी है और वे इन दिनों 'कौमी इंसाफ यात्रा' निकाल रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने शहर में मुसलमानों की खराब स्थिति को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने केजरीवाल को RSS का छोटा रिचार्ज बताते हुए कहा कि मुसलमानों ने उन्हें खूब वोट दिया लेकिन उन्हें सिर्फ धोखा मिला।

अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखी पोस्ट में शोएब जमई ने लिखा, 'जिस अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुसलमानों ने पिछले दस सालों में भर भर कर वोट दिया, उसी केजरीवाल ने ना सिर्फ दिल्ली दंगों और मरकज के मामले में धोखा दिया बल्कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में कोई भी तरक्की का काम नहीं होने दिया। RSS के छोटा रिचार्ज से और क्या उम्मीद करें।'

इस पोस्ट के साथ ही जमई ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे कह रहे हैं, 'सालों से केजरीवाल को वोट दे रहे हैं, उसका ये सिला मिला है। इसलिए हम ये कहते थे, ये केजरीवाल किसी का नहीं हो सकता। इसमें संघ के लोग घुसे हैं, RSS के लोग घुसे हैं और इन्होंने दिल्ली के मुसलमानों को बर्बाद और तबाह कर दिया है। ना सिर्फ मरकज के मामले में, ना सिर्फ दंगों के मामले में इन्होंने धोखा दिया, बल्कि विकास की भी जो बात आएगी तो मुसलमानों की बस्तियों को उठाकर देख लीजिए, जहां-जहां केजरीवाल के विधायक हैं वो बस्तियां बैकवर्ड लेवल पर आ गई हैं। उन बस्तियों की हालत ऐसी है कि चलना मुश्किल हो रहा है। लिहाजा मजलिस (AIMIM) ने ये ठाना है कि दिल्ली को एक नया ऑप्शन दिया जाएगा और दिल्ली की जो अवाम है वो मजलिस के साथ खड़ी रहेगी।'

आगे जमई ने कहा, 'लोग चाहते हैं कि मजलिस को वोट करें, लेकिन इतने दिनों में वो एक ऑप्शन तैयार होने में समय लग रहा था। इस बार दिल्ली विधानसभा के चुनाव में मजलिस मजबूती के साथ लड़ेगी। बैरिस्टर ओवैसी साहब के पैगाम को हमने लोगों तक पहुंचाया है। ये पहला चरण है, आगे के चरणों में तमाम एरियों को कवर किया जाएगा। हम 10 तारीख को इम्तियाज जलील और हमारी टॉप लीडरशिप के साथ एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली के लिए कुछ घोषणाएं करेंगे। मुझे ऐसा लगता है कि लोग प्यासे हैं तड़प रहे हैं, एक नए विकल्प की तलाश में थे और इस बार उनको मजलिस के तौर पर एक ऑप्शन मिला है।'

AIMIM के तीसरा विकल्प बनने के बारे में उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी की नैय्या डूब चुकी है। आम आदमी पार्टी कहीं दिख नहीं रही है। उस पार्टी की तो इतनी नेगिटिविटी है, कि जब मैं इमरान हुसैन के घर के पास से भी गुजरा तो उसके पड़ोसी भी उसकी बुराई कर रहे हैं। जो विधायक का पड़ोसी है उसका ही विकास नहीं हुआ हो तो बताइए बाकी लोगों का कैसे विकास होगा।'