Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal would not have been part of india alliance

केजरीवाल INDIA ब्लॉक में नहीं होते यदि... AAP को समर्थन पर क्या बोले पवन खेड़ा

इंडिया ब्लॉक में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जगह दिए जाने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कांग्रेस का एक बड़ा बयान सामने आया है। जानें उन्होंने क्या बातें कही…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
केजरीवाल INDIA ब्लॉक में नहीं होते यदि... AAP को समर्थन पर क्या बोले पवन खेड़ा

इंडिया ब्लॉक में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जगह दिए जाने को लेकर कांग्रेस का एक बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यदि कांग्रेस पर निर्भर करता तो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इंडिया ब्लॉक का हिस्सा नहीं होते। यदि कांग्रेस को विकल्प दिया जाता तो मुझे नहीं लगता कि वह (अरविंद केजरीवाल) इंडिया गठबंधन का हिस्सा होते।

एएनआई को दिए साक्षात्कार में पवन खेड़ा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमने खुद उन्हें लिया या छोड़ दिया। उन्होंने खुद को छोड़ दिया। हरियाणा और दिल्ली विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की AAP की घोषणा पर रिएक्शन देते हुए पवन खेड़ा ने परोक्ष रूप से अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए कहा- यदि किसी को घमंड हो गया है तो उसका कोई इलाज नहीं है।

पंजाब, गोवा और दिल्ली में आम आदमी पार्टी के तेजी से उभरने के बारे में कांग्रेस नेतृत्व के विचारों के बारे में पूछे जाने पर पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा से छुटकारा पाने के लिए दूरगामी रणनीति पर विचार करने की जरूरत है।

यह पूछे जाने पर कि क्या त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में कांग्रेस AAP को समर्थन देगी? पवन खेड़ा ने कहा कि ऐसा होने की संभावना नहीं है, क्योंकि दिल्ली के लोग निर्णायक मतदान करेंगे, जैसा कि उन्होंने पिछले चुनावों में किया है।

पवन खेड़ा ने आगे कहा- दिल्ली में पिछले दो चुनावों की तरह निर्णायक वोटिंग होगी। मुझे नहीं लगता कि दिल्ली के लोगों को कोई भ्रम है। यदि ऐसा होता है तो हमें फिर से चुनाव कराने होंगे। मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा। कांग्रेस के शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के साथ गठबंधन करने के बारे में पूछे जाने पर पवन खेड़ा ने कहा कि शिवसेना और AAP में अंतर है। AAP की कोई विचारधारा नहीं है।

पवन खेड़ा ने आगे कहा- दिल्ली में पिछले दो चुनावों की तरह निर्णायक वोटिंग होगी। मुझे नहीं लगता कि दिल्ली के लोगों को कोई भ्रम है। यदि ऐसा होता है तो हमें फिर से चुनाव कराने होंगे। मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा। कांग्रेस के शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के साथ गठबंधन करने के बारे में पूछे जाने पर पवन खेड़ा ने कहा कि शिवसेना और AAP में अंतर है। AAP की कोई विचारधारा नहीं है।

ये भी पढ़ें:वोटिंग से पहले केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, जहर वाली बात पर कोर्ट के आदेश से FIR
ये भी पढ़ें:केजरीवाल शातिर अपराधी,अपना गुनाह दूसरों पर थोपते हैं;AAP के आरोप पर BJPका पलटवार
ये भी पढ़ें:मतदान से पहले चुनाव आयोग के द्वार पहुंचे केजरीवाल; निशाने पर पुलिस, जताया यह डर
ये भी पढ़ें:जकूजी और स्टाइलिश शावर; पीएम मोदी का संसद से केजरीवाल पर शीशमहल वाला हमला
ये भी पढ़ें:10% वोट को लेकर क्यों केजरीवाल को है टेंशन, 5 साल पुरानी वह बात तो नहीं वजह

पवन खेड़ा ने कहा कि शिवसेना और आप में बहुत बड़ा अंतर है। कोई भी पार्टी जिसकी 10 फीसदी विचारधारा है, वह आप से बेहतर है। आम आदमी पार्टी लेन देन की राजनीति करती है। यदि आप मुझे वोट देंगे तो मैं आपके लिए काम करूंगा। यदि मैं सरकार में हूं, तो चाहे आप मुझे वोट दें या न दें, काम करना मेरा राजधर्म है। मैं आपको पानी (सुविधाएं) और बिजली मुहैया कराऊंगा। यह मेरा राजधर्म है। लेकिन केजरीवाल इसमें भी व्यापार करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें