कहां रहेंगे पूर्व सीएम केजरीवाल? आप ढूंढ रही मकान, केंद्र सरकार से की यह डिमांड
Arvind Kejriwal: आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही नई दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित सीएम के आधिकारिक आवास को जल्द ही खाली कर देंगे। वे जोर-शोर से नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के आस-पास रहने के लिए एक मकान की तलाश कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही नई दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित सीएम के आधिकारिक आवास को जल्द ही खाली कर देंगे। वे जोर-शोर से नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के आस-पास रहने के लिए एक मकान की तलाश कर रहे हैं। पार्टी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले केजरीवाल ने कहा कि वह नवरात्रि के दौरान आधिकारिक ‘फ्लैगस्टाफ रोड’ आवास खाली कर देंगे।
इस साल नवरात्रि फेस्टिवल अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू हो रहा है। आप ने एक बयान में कहा, 'अरविंद केजरीवाल जल्द ही मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे और उनके नए आवास के लिए तलाश तेज कर दी गयी हैं। केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के समीप घर तलाश रहे हैं क्योंकि वह वहां के लोगों से जुड़े रहना चाहते हैं।' पार्टी ने बताया कि ‘आप’ विधायकों, पार्षदों, कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले आम लोग भी उन्हें आवास की पेशकश कर रहे हैं।
केजरीवाल अपनी पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के साथ मुख्यमंत्री आवास में रहते हैं। ‘आप’ ने केंद्र सरकार से एक राष्ट्रीय दल के प्रमुख के पद पर होने के नाते केजरीवाल को आधिकारिक आवास मुहैया कराए जाने की भी मांग की है। केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देते हुए कहा था कि जब तक जनता उन्हें न्याय नहीं देती तब तक वे सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। उन्होंने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें षड्यंत्र के तहत शराब घोटाले में फंसाने और जेल भेजने का आरोप लगाया है।
दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के पहले दिन केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। आप नेता ने कहा कि भाजपा की सरकार उनकी पार्टी के पांच नेताओं को गिरफ्तार करने के बावजूद आप को नहीं तोड़ सकी, लेकिन भाजपा के दो नेताओं को जेल भेज दिया जाए तो पूरी पार्टी ही टूट जाएगी। उन्होंने दावा किया कि शहर की जनता की नजरों में उन्हें ‘बेईमान’ साबित करने और विकास के कामों को रोकने के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।