Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Said What will the main target for next 5 Years To Sole Sewer Overflow

अरविंद केजरीवाल ने खुद बता दी लोगों की सबसे बड़ी शिकायत, एक भरोसा भी दिया

  • Arvind Kejriwal Promise: अरविंद केजरीवाल कई सारी योजनाओं के ऐलान अब खुद बता दिया है कि लोग किस बात से सबसे ज्यादा परेशान हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
अरविंद केजरीवाल ने खुद बता दी लोगों की सबसे बड़ी शिकायत, एक भरोसा भी दिया

Arvind Kejriwal Promise: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अब खुद लोगों की सबसे बड़ी शिकायत बता दी है। साथ में एक भरोसा भी दिया है। उन्होंने कहा है कि कई जगहों से सीवर ओवरफ्लो होने की शिकायत मिल रही है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। अगले पांच साल में सीवर की सभी लाइनें बदल देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, पिछले दस साल में हमने दिल्ली की लगभग सभी कॉलोनियों में सीवर की लाइन बिछाई है। अब इन सीवर की पाइपलाइन को घरों से जोड़ा जा रहा है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, लगभग सभी कॉलोनियों में सीवर की नई पाइपलाइन लगाई हैं, हालांकि कुछ कॉलोनियां रह गई हैं। अब हर घर को सीवर से जोड़ने का काम चल रहा है। दूसरी तरफ मुझे कई जगहों से शिकायत मिल रही है कि सीवर ओवरफ्लो हो रहा है, सीवर लीक कर रहा है, सीवर जाम हो रहा है, सीवर का पानी पीने के पानी से मिक्स हो रहा है। ऐसे में मैंने यह तय किया है कि दिल्ली में जहां-जहां सीवर की लाइन बैठ गई है, लीक कर रही है, खराब हो गई है, उन सीवर की पुरानी पाइप लाइनों को युद्धस्तर पर बदला जाएगा।

उन्होंने लोगों से कहा, अगर आपके इलाके में भी सीवर की समस्या है तो घबराने की जरूरत नहीं है। हमारी सरकार बनने के बाद सभी सीवर की पाइपलाइन बदल दी जाएंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें