Hindi NewsncrLive: केजरीवाल ने LG से मिलने के लिए मांगा समय, पीएसी की बैठक में नए CM पर मंथन

Live: केजरीवाल ने LG से मिलने के लिए मांगा समय, पीएसी की बैठक में नए CM पर मंथन

Arvind Kejriwal Live Updates : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अचानक अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। ‘आप’ नेता जहां इसे मास्टरस्ट्रोक मान रहे हैं, वहीं विपक्षी दल भाजपा उनके इस कदम को महज सियासी ड्रामा करार दे रही है।

Live: केजरीवाल ने LG से मिलने के लिए मांगा समय, पीएसी की बैठक में नए CM पर मंथन

Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party (AAP) national convener Arvind Kejriwal with party leader Manish Sisodia and party MP Sanjay Singh.

Praveen Sharma| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Mon, 16 Sep 2024 01:39 PM
हमें फॉलो करें

Arvind Kejriwal Live Updates : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से छूटने के बाद अचानक अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कर दिल्ली से लेकर देश तक सारे सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। आम आदमी पार्टी (आप) जहां इसे मास्टरस्ट्रोक मान रही है, वहीं विपक्षी दल उनके इस कदम को सियासी स्टंटबाजी करार दे रहे हैं। केजरीवाल ने रविवार को 'आप' कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अचानक दो दिन बाद पद से इस्तीफा दे देने की घोषणा कर सबको चौंका दिया। उन्होंने जनता से ‘ईमानदारी का सर्टिफिकेट’ मिलने तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठने का संकल्प लेते हुए दिल्ली में समय पूर्व चुनाव कराने की मांग की है।

'आप' प्रमुख द्वारा इस्तीफा देने की इस अप्रत्याशित घोषणा पर विभिन्न दलों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई। कुछ ने उनके कामकाज पर जमानत की शर्तों के कारण इसे विवशता बताया, तो अन्य ने जनता के बीच जाने के उनके निर्णय की सराहना की है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो के इस कदम को ‘ड्रामा’ और ‘अपराध की स्वीकारोक्ति’ करार दिया और हैरानगी जताते हुए पूछा कि क्या उन्होंने अपनी पार्टी में अंदरूनी कलह के कारण इस्तीफे की पेशकश की है।

16 Sept 2024, 07:09:41 PM IST

पीएसी की बैठक खत्म

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएसी (राजनीतिक मामलों की समिति) की बैठक की। सौरभ भारद्वाज ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पीएसी की बैठक में दिल्ली के सभी वरिष्ठ नेताओं और कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया था। इसमें केजरीवाल जी ने नए सीएम को लेकर सभी नेताओं और मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा की।

16 Sept 2024, 05:40:52 PM IST

कल होगी विधायक दल की बैठक

आम आदमी पार्टी ने कहा कि नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा के लिए मंगलवार को सुबह 11.30 बजे अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक होगी।

16 Sept 2024, 04:30:52 PM IST

एलजी ने केजरीवाल को दी टाइमिंग

आधिकारिक सूत्र ने बताया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को मिलने के लिए मंगलवार शाम साढ़े चार बजे का समय दिया है।

16 Sept 2024, 03:53:22 PM IST

एलजी से मिलने के लिए मांगा समय

आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना से मिलने के लिए समय मांगा है। कल वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

16 Sept 2024, 03:48:21 PM IST

अग्निपरीक्षा दें केजरीवाल

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने वाले बयान पर कहा- मैं उन्हें (अरविंद केजरीवाल) चुनौती देता हूं। क्या आपके पास उन लोगों के घर जाने की हिम्मत है जो (शराब) की लत के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। अगर उनमें यह हिम्मत है तो वे 'अग्निपरीक्षा' दें। 77 साल में यह पहली बार है कि दिल्ली में जलभराव के कारण इतनी मौतें हुई हैं। लोग चाहते हैं कि दिल्ली भ्रष्टाचार से मुक्त हो। हम जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग करते हैं।

16 Sept 2024, 02:03:06 PM IST

Arvind Kejriwal Live Updates : सीएम आवास पर ‘आप’ नेताओं की बैठक खत्म 

Arvind Kejriwal Live Updates : दिल्ली के सीएम आवास पर ‘आप’ नेताओं की बैठक खत्म हो गई है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और ‘आप’ सांसद राघव चड्ढा बैठक में भाग लेने के बाद अरविंद केजरीवाल के घर से निकल गए हैं।

16 Sept 2024, 01:29:19 PM IST

Arvind Kejriwal Live Updates : कांग्रेस नेता ने कहा- AAP पैसा बनाने की कंपनी, केजरीवाल को छोड़कर सब ‘नौकर’

Arvind Kejriwal Live Updates : अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने वाले बयान पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि जब किसी राजनीतिक दल में सत्ता परिवर्तन होता है, नेतृत्व परिवर्तन होता है, तो राजनीतिक फैसले लिए जाते हैं। कौन बड़ा नेता है, किसका लोगों में प्रभाव है, इस हिसाब से फैसले लिए जाते हैं। आम आदमी पार्टी में सिर्फ केजरीवाल हैं। घरेलू नौकरों की तरह हैं, इसलिए उन्हें नौकरों में से ही चुनना पड़ता है। ये सत्ता का हस्तांतरण नहीं है, बल्कि एक व्यापारिक कंपनी के शेयरों का हस्तांतरण है। आम आदमी पार्टी एक व्यापारिक कंपनी है। 

16 Sept 2024, 01:09:05 PM IST

Arvind Kejriwal Live Updates :  मनोज झा बोले-भाजपा ने  एजेंसियों का चरित्र बदल दिया

Arvind Kejriwal Live Updates : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने वाले बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि यह पूरा मामला बीजेपी ने बनाया है। हेमंत सोरेन की रिहाई पर हाईकोर्ट का फैसला बदले की राजनीति करने वालों पर करारा तमाचा है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी उनके मुंह पर तमाचा है। उन्हें इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए क्योंकि कुछ समय में वे सत्ता से बाहर हो जाएंगे। उन्होंने एजेंसियों का चरित्र बदल दिया है। 

16 Sept 2024, 12:40:54 PM IST

Arvind Kejriwal Live Updates : केजरीवाल के घर पहुंचे मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा

Arvind Kejriwal Live Updates : ‘आप’ नेता राघव चड्ढा और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गए हैं।

16 Sept 2024, 11:57:58 AM IST

Arvind Kejriwal Live Updates : ‘आप’ ने आज शाम को बुलाई पीएसी की मीटिंग

Arvind Kejriwal Live Updates : अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने आज शाम पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में आगे के राजनीतिक हालात और नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा किए जाने की संभावना है।

16 Sept 2024, 11:23:20 AM IST

Arvind Kejriwal Live Updates : सौरभ भारद्वाज बोले- केजरीवाल को जनता और अपनी ईमानदारी पर पूरा भरोसा

Arvind Kejriwal Live Updates : सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 2 साल में भारतीय जनता पार्टी ने जो कुछ भी किया है, उसके बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अभी भी दिल्ली की जनता और अपनी ईमानदारी पर भरोसा है। दिल्ली की जनता इतनी उत्सुक है कि चुनाव हो और वह वोट देकर अरविंद केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएगी।

16 Sept 2024, 11:21:16 AM IST

Arvind Kejriwal Live Updates : देश में पहली बार मुख्यमंत्री की ईमानदारी के नाम पर लड़ा जाएगा चुनाव : सौरभ भारद्वाज

Arvind Kejriwal Live Updates : दिल्ली के मंत्री और ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने आज कहा कि ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ कि कोई मौजूदा मुख्यमंत्री जेल से बाहर आने के बाद खुद ही यह घोषणा कर रहा हो कि अगर आप मुझे ईमानदार मानते हैं तो मुझे वोट दें... यह देश का पहला चुनाव होगा, जिसमें कोई मुख्यमंत्री कह रहा है कि यह चुनाव ईमानदारी के नाम पर लड़ा जाएगा और वह भी तब, जब देश की केंद्र सरकार समेत तमाम एजेंसियां, चाहे वह ईडी हो, सीबीआई हो, इनकम टैक्स हो, तमाम एजेंसियां ​​मुख्यमंत्री के पीछे पड़ी हैं और उन्हें बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।  

16 Sept 2024, 10:40:50 AM IST

Arvind Kejriwal Live Updates :  केजरीवाल से मिलेंगे सिसोदिया; दिल्ली के अगले सीएम के नाम पर चर्चा संभव

Arvind Kejriwal Live Updates : अरविंद केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री से इस्तीफे के ऐलान के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज केजरीवाल से मिलने उनके घर जाएंगे। इस मुलाकात के दौरान दिल्ली के अगले सीएम के नाम पर चर्चा होने की संभावना हैं। 

16 Sept 2024, 10:00:45 AM IST

Arvind Kejriwal Live Updates : राम निवास गोयल बोले- विधानसभा सत्र इसी महीने बुलाया जा सकता है

Arvind Kejriwal Live Updates : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इस्तीफा देने की घोषणा के बाद दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने रविवार शाम उनके साथ बैठक की। उन्होंने आगे कहा कि सितंबर में विधानसभा सत्र बुलाया जा सकता है। मुलाकात के बाद गोयल ने कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री पद पर बने रहने की ख्वाहिश नहीं रखते और उन्होंने अपने फैसले को सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल से मिला और हमने पद से इस्तीफा देने के उनकी घोषणा पर चर्चा की। गोयल ने कहा कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी का लालच नहीं है, यदि जनता उन पर भरोसा करती है और मानती है कि वह बेईमान नहीं हैं, तो वे उन्हें फिर से चुनेंगे। 

16 Sept 2024, 09:02:57 AM IST

Arvind Kejriwal Live Updates :  दूसरी बार होगा केजरीवाल का इस्तीफा

 Arvind Kejriwal Live Updates : अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से दूसरी बार इस्तीफा देने जा रहे हैं। इससे पूर्व वर्ष 2013 में बनाई गई सरकार को 49 दिनों तक चलाने के बाद 14 फरवरी 2014 को इस्तीफा दे दिया था। यह सरकार कांग्रेस पार्टी के समर्थन से बनाई गई थी। वर्ष 2013 में उन्हें 28 जबकि कांग्रेस को 8 सीटें विधानसभा में मिली थी। इस्तीफे के बाद वर्ष 2015 में ‘आप’ पार्टी ने 67 सीट, जबकि 2020 में 62 सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाई थी।

16 Sept 2024, 08:44:06 AM IST

Arvind Kejriwal Live Updates : अन्ना हजारे बोले- केजरीवाल ने कभी मेरी बात नहीं सुनी 

Arvind Kejriwal Live Updates : भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शक रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने आप प्रमुख से शुरू से ही कहा था कि उन्हें राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए, बल्कि लोगों की सेवा करनी चाहिए। अफसोस की बात यह है कि अरविंद केजरीवाल ने कभी उनकी बात नहीं सुनी।

16 Sept 2024, 08:30:16 AM IST

Arvind Kejriwal Live Updates : ‘केजरीवाल को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था’

Arvind Kejriwal Live Updates : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली के हित में केजरीवाल अगर छह महीने पहले इस्तीफा देते तो दिल्ली में जल संकट, जलभराव के कारण हुई 30-35 लोगों की मौत नहीं होती, उन्हें बचाया जा सकता था।उन्होंने सवाल किया कि केजरीवाल द्वारा इस्तीफा देने के लिए 48 घंटों का इंतजार क्यों? जब निर्णय ले लिया है तो इस्तीफे की घोषणा तुरंत कर देनी चाहिए। केजरीवाल द्वारा दिल्ली का चुनाव महाराष्ट्र और झारखंड के साथ कराने की मांग करना पूरी तरह नौटंकी है।  

16 Sept 2024, 08:17:57 AM IST

Arvind Kejriwal Live Updates : कांग्रेस बोली- जनहित में इस्तीफे का फैसला

Arvind Kejriwal Live Updates : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा जनता के हित में है। केजरीवाल को यह उचित कदम पहले ही उठा लेना चाहिए था। वह देर आए लेकिन दुरुस्त आए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जिन शर्तों पर जमानत दी है उसके बाद वे नाम के मुख्यमंत्री रह गए हैं, इसलिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना उनका फैसला नहीं मजबूरी है।

16 Sept 2024, 08:09:01 AM IST

Arvind Kejriwal Live Updates :  अगले साल 23 फरवरी को समाप्त होगा दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल

Arvind Kejriwal Live Updates : दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और चुनाव फरवरी की शुरुआत में होने की उम्मीद है।

16 Sept 2024, 08:06:02 AM IST

Arvind Kejriwal Live Updates :  दिल्ली के संभावित सीएम की रेस में सुनीता केजरीवाल का भी नाम

Arvind Kejriwal Live Updates : अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी एवं गोपाल राय के नाम संभावित मुख्यमंत्री के रूप में चर्चा में हैं।