Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal meets election commission and raised violence and hooliganism in some places

मतदान से पहले चुनाव आयोग के द्वार पहुंचे केजरीवाल; निशाने पर पुलिस, जताया यह डर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से ठीक एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने मतदान से पहले कथित हिंसा की शिकायत की।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
मतदान से पहले चुनाव आयोग के द्वार पहुंचे केजरीवाल; निशाने पर पुलिस, जताया यह डर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से एक दी पहले अरविंद केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने मतदान से पहले कथित हिंसा की शिकायत की। आयोग के साथ बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने अभी चुनाव आयोग से मुलाकात की। हम चुनाव आयोग के सहयोग के लिए आभारी हैं। हमने दिल्ली पुलिस की ओर से कथित हिंसा और गुंडागर्दी के बारे में चिंता जताई। चुनाव आयोग ने हमें निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने मतदाताओं को दबाने के जोखिम का भी उल्लेख किया। चुनाव आयोग ने हमें भरोसा दिया है कि लोग बिना डरे और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर सकें ऐसा सुनिश्चित किया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के सामने एक और डर का अंदेशा भी जताया। उन्होंने कहा-इस बात की चिंता है कि आज रात लोगों को डराया जा सकता है। लोगों को कल मतदान करने से रोकने के लिए उनकी उंगली पर काली स्याही से निशान लगाया जा सकता है। चुनाव आयोग ने उचित कार्रवाई का वादा किया है। मैं उनका बहुत आभारी हूं।

इसके बाद निर्वाचन आयोग ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा- सभी चुनाव अधिकारियों को निष्पक्ष रूप से काम करना जारी रखना चाहिए और समान अवसर को बाधित करने वाला कोई भी पक्षपातपूर्ण आचरण अक्षम्य होगा।

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि वे रात भर सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें और सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन हो। किसी भी तरह के प्रलोभन या धमकी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाना चाहिए। नागरिकों, पार्टियों और उम्मीदवारों को सी-विजिल ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए।

आयोग से मिलने से पहले अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्ट में आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने बवाना विधानसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार जय भगवान उपकार को धमकियां दी हैं। केजरीवाल ने आप के मुख्य मीडिया कोऑर्डिनेटर विकास योगी की पोस्ट शेयर करते हुए आरोप कहा- पुलिस के वेश में अमित शाह का गुंडा खुलेआम धमकियां दे रहा है। अमित शाह, भारत आपकी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें:10% वोट को लेकर क्यों केजरीवाल को है टेंशन, 5 साल पुरानी वह बात तो नहीं वजह
ये भी पढ़ें:माकन ने फिर कह दी AAP को चुभने वाली बात, खालिस्तान को लेकर केजरीवाल पर बड़ा दावा
ये भी पढ़ें:प्रचार की भूख के चलते गरीबों को नहीं बांटे फ्लैट, केजरीवाल पर मालीवाल का अटैक
ये भी पढ़ें:अरविंद केजरीवाल को EVM पर शक! वोटिंग से पहले कहा- 10% की गड़बड़ी
ये भी पढ़ें:चुनाव में गुंडों और दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल करेगी BJP, केजरीवाल का बड़ा आरोप

यह घटनाक्रम ऐसे वक्त में सामने आया है जब दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और लोकसेवकों को कर्तव्यों का पालन करने से रोकने के आरोप में मामला दर्ज किया। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि आतिशी AAP के समर्थकों के साथ थीं जिन्होंने फतेह सिंह मार्ग पर एक अधिकारी को कथित रूप से उसका कर्तव्य पालन करने से रोका। AAP के दो सदस्यों ने कथित रूप से पुलिस कांस्टेबल पर हमला किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें