सिसोदिया को देख लिपट गए केजरीवाल, 18 महीने बाद 'दाएं हाथ' से मुलाकात; तस्वीरें
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अपने घर पहुंचे। वहां अपना दायां हाथ कहे जाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को देखते ही केजरीवाल उनसे लिपट गए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अपने घर पहुंचे। उनके घर पर पार्टी के सभी बड़े नेता उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थे। वहां अपना दायां हाथ कहे जाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को देखते ही केजरीवाल उनसे लिपट गए। दोनों के बीच करीब 18 महीने बाद मुलाकात हुई।
कथित शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। देर शाम जेल से निकलने के बाद केजरीवाल ने वहां मौजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। उसके बाद चंदगी राम अखाड़े से उनके घर तक रोड शो का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
केजरीवाल जब अपने घर पहुंचे तो मां ने तिलक लगाया और आरती उतारी। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित पार्टी के सभी नेता उनके स्वागत को मौजूद थे। केजरीवाल ने अपने पिता का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इसी बीच उनकी नजर पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्मंत्री रहे मनीष सिसोदिया पर पड़ी। फिर क्या था, वह सिसोदिया से लिपट गए। इस दौरान दोनों की हंसी देखते ही बन रही थी। इसके बाद केजरीवाल वहां मौजूद सभी नेताओं से एक-एक कर मिले।
बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी के मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल गई थी। लेकिन, जमानत मिलने के तुरंत बाद सीबीआई ने उन्हें इसी घोटाले से जुड़े मामले में 26 जून को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी गिफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ शुक्रवार को उन्हें जमानत दे दी। केजरीवाल 104 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।