Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal meet manish sisodia after 18 month

सिसोदिया को देख लिपट गए केजरीवाल, 18 महीने बाद 'दाएं हाथ' से मुलाकात; तस्वीरें

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अपने घर पहुंचे। वहां अपना दायां हाथ कहे जाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को देखते ही केजरीवाल उनसे लिपट गए।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 03:31 PM
share Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अपने घर पहुंचे। उनके घर पर पार्टी के सभी बड़े नेता उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थे। वहां अपना दायां हाथ कहे जाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को देखते ही केजरीवाल उनसे लिपट गए। दोनों के बीच करीब 18 महीने बाद मुलाकात हुई।

कथित शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। देर शाम जेल से निकलने के बाद केजरीवाल ने वहां मौजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। उसके बाद चंदगी राम अखाड़े से उनके घर तक रोड शो का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे थे।

arvind kejriwal

केजरीवाल जब अपने घर पहुंचे तो मां ने तिलक लगाया और आरती उतारी। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित पार्टी के सभी नेता उनके स्वागत को मौजूद थे। केजरीवाल ने अपने पिता का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इसी बीच उनकी नजर पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्मंत्री रहे मनीष सिसोदिया पर पड़ी। फिर क्या था, वह सिसोदिया से लिपट गए। इस दौरान दोनों की हंसी देखते ही बन रही थी। इसके बाद केजरीवाल वहां मौजूद सभी नेताओं से एक-एक कर मिले। 

arvind kejriwal

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी के मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल गई थी। लेकिन, जमानत मिलने के तुरंत बाद सीबीआई ने उन्हें इसी घोटाले से जुड़े मामले में 26 जून को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी गिफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ शुक्रवार को उन्हें जमानत दे दी। केजरीवाल 104 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें