Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Looking new seat to contest Claim Congress

नई सीट की तलाश में अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस ने क्यों किया ऐसा दावा

  • Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा है कि जब से उनकी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, वह घबरा गए हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
नई सीट की तलाश में अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस ने क्यों किया ऐसा दावा

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा दावा कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली के बजाय अब एक नई सीट की तलाश में हैं। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा है कि अगर वह नई दिल्ली से नामांकन ना भरे तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी।

देवेंद्र यादव ने कहा, जब से संदीप दीक्षित नई दिल्ली आए हैं, अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली से आगे कुछ नजर नहीं आ रहा है। कभी वह कहते हैं कि पैसे बांटे जा रहा है और कभी कहते हैं कि बाहरी लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। क्या उन्हें दिल्ली की चिंता नहीं है? वह दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे हैं, वह एक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं, क्या उनका कर्तव्य नहीं है कि वह दिल्ली के हर व्यक्ति की आवाज बनें? लेकिन वह नई दिल्ली तक ही सीमित हैं।

उन्होंने आगे कहा, जब से हमने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जब से हमने अपनी गारंटी की घोषणा की है, वह चिंता में आ गए हैं। मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल नई सीट की तलाश में हैं और वह अगर नई दिल्ली से नामांकन ना करें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

चुनाव आयोग पहुंचे थे केजरीवाल

कांग्रेस ने यह दावा ऐसे समय में किया है जब आम आदमी पार्टी पिछले कई दिनों से बीजेपी पर नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मौजूदा वोटरों के नाम काटने और नए नाम जोड़ने का आरोप लगा रही है। गुरुवार को ही अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।

केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि भाजपा से जुड़े लोगों ने मतदाता सूची में 13,000 नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन किया और उन्होंने अपने पक्ष में मतदान को प्रभावित करने के लिए 5,500 लोगों के वोट रद्द करने की मांग की है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री इन कथित गड़बड़ियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए गुरुवार को निर्वाचन आयोग पहुंचे।

केजरीवाल ने आयोग के अधिकारियों से मिलने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले 22 दिनों में नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं के नाम हटाने के लिए 5,500 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में लगभग एक लाख मतदाता हैं, जिसका अर्थ है कि 5.5 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए केवल 22 दिनों में ये आवेदन दायर किए गए हैं।”

उन्होंने कहा, “यह गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि जब निर्वाचन आयोग ने इनमें से कुछ लोगों से संपर्क किया, तो उन्होंने ऐसे आवेदन जमा करने से इनकार कर दिया। संपर्क किए गए सभी 89 व्यक्तियों ने कहा कि उन्होंने कोई आवेदन दाखिल नहीं किया है। यह स्पष्ट रूप से एक घोटाले का संकेत देता है।” केजरीवाल ने मतदाता पंजीकरण आवेदनों में अचानक बढ़ोतरी पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा, “पिछले 15 दिनों में 13,000 नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। अगर अंतिम समय में इतने बड़े पैमाने पर नाम जोड़े या हटाए जाएंगे तो यह चुनाव प्रक्रिया का मजाक बन जाएगा।” नई दिल्ली विधानसभा सीट से साल 2013 से तीन बार विधायक निर्वाचित हुए केजरीवाल का इस बार इस सीट पर दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों से मुकाबला होगा।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें