Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal hits back at Amit Shah said Will Delhi develop by abusing me

क्या मुझे गाली देने से विकास होगा? केजरीवाल का शाह पर पलटवार, कहा- BJP ने सरेंडर कर दिया

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हमलों पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। केजरीवाल ने कहा कि उनके पास दिल्ली के लिए न तो कोई योजना है और न ही कोई विजन। बीजेपी ने सरेंडर कर दिया है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
क्या मुझे गाली देने से विकास होगा? केजरीवाल का शाह पर पलटवार, कहा- BJP ने सरेंडर कर दिया

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हमलों पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। केजरीवाल ने कहा कि उनके पास दिल्ली के लिए न तो कोई योजना है और न ही कोई विजन। बीजेपी ने सरेंडर कर दिया है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने ऊपर किए गए हमलों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया। केजरीवाल ने कहा, “आज अमित शाह दिल्ली आए, मुझे गाली दी और चले गए। क्या मुझे गाली देने से दिल्ली का विकास होगा? उनके पास दिल्ली के लिए न तो कोई योजना है और न ही कोई विजन। यदि और कुछ नहीं, तो हम जो सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं उन्हें क्यों न दोहराया जाए? बीजेपी ने सरेंडर कर दिया है। केजरीवाल ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि भाजपा का चुनाव खत्म हो गया है। केजरीवाल का यह जवाब अमित शाह के दोहरे हमलों के जवाब में आया। शाह ने भाजपा के संकल्प पत्र जारी करने के दौरान और बाद में राजौरी गार्डन में एक रैली में आप प्रमुख पर निशाना साधा था।

अमित शाह ने भाजपा के संकल्प पत्र के तीसरे पार्ट को जारी करते हुए कहा कि 2014 के बाद से नरेंद्र मोदी जी ने इस देश में प्रदर्शन की राजनीति स्थापित की है। तब से हर चुनाव में भाजपा ने अपने वादों को पूरा करने का प्रयास किया है। हमने इसके लिए विभिन्न लोगों से सुझाव मांगे हैं। केजरीवाल दिल्ली में ऐसी सरकार चलाते हैं जो वादे करती है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती। फिर जनता के सामने झूठा चेहरा पेश करती है। अपने राजनीतिक जीवन में मैंने कभी किसी को इतनी स्पष्टता से झूठ बोलते नहीं देखा।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी को भ्रष्ट बताने पर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग से AAP की शिकायत
ये भी पढ़ें:दिल्ली की गरीब कल्याण की एक भी योजना बंद नहीं होगी, पत्थर की लकीर हैः अमित शाह

संकल्प पत्र जारी करने के कुछ घंटों बाद अमित शाह ने दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक रैली में केजरीवाल पर फिर से हमला किया। कहा कि पीएम मोदी ने खुद आश्वासन दिया है कि दिल्ली में गरीबों के लिए कोई भी मौजूदा कल्याण योजना बंद नहीं की जाएगी, लेकिन अरविंद केजरीवाल झूठ फैला रहे हैं। वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मैं एक बार फिर कह रहा हूं कि भाजपा गरीबों के कल्याण के लिए बनाई गई किसी भी योजना को बंद नहीं करेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली का वादा किया था, लेकिन उन्होंने करोड़ों रुपए का शराब घोटाला किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि हमें दिल्ली को कचरा मुक्त बनाना है, 'आपदा' को दूर करना है और पीने योग्य पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करनी है। दिल्ली को दुनिया की नंबर एक राजधानी बनाने के लिए मोदी जी को जिताएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें