Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal fears voters will be stopped to cast vote on february 5

मुझे डर है कि चुनाव वाले दिन...; अरविंद केजरीवाल को क्या आशंका

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें इस बात की आशंका है कि चुनाव वाले दिन वोटर्स को वोट डालने से रोका जाएगा।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Jan 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on
मुझे डर है कि चुनाव वाले दिन...; अरविंद केजरीवाल को क्या आशंका

आम आदमी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर चुनाव में गुंडागर्दी और हिंसा कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हार के डर से भाजपा के उम्मीदवार ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सभाओं में भी बाधा डालने की कोशिश की गई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें इस बात की आशंका है कि चुनाव वाले दिन वोटर्स को वोट डालने से रोका जाएगा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के साथ पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के नेताओं पर आप के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, धमकाकर प्रचार से रोकने का आरोप लगाया। आतिशी ने कालका जी विधानसभा की कुछ कथित घटनाओं का जिक्र करते हुए रमेश बिधूड़ी को घेरा। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले भाजपा कार्यकर्ता खुद को रमेश बिधूड़ी का रिश्तेदार भी बता रहा है। आतिशी ने कहा कि उन्होंने खुद चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की है, अब इसे लेकर चुनाव आयोग भी जाएंगी।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली से भाजपा नेताओं द्वारा मारपीट की शिकायतें आ रही है। यह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा ऐसा तब होता है जब उन्हें पता चल जाता है बुरी तरह से हार रहे है। इसलिए वह गुंडागर्दी पर उतर आएं है। जनता इसका जवाब देगी। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में पुलिस की सेवाएं इस गुंडागर्दी के चलते वापस ले ली गई है। पुलिस के सरंक्षण में यह सबकुछ हो रहा है। पुलिस खड़े होकर लोगों की लाइन लगवाकर पैसे, सामान बंटवा रही है। चुनाव हारती भाजपा अब चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है कि आप का का प्रचार किया तो जेल डलवा देंगे। उनके परिवार के लोगों की धमकियां दी जा रही है

अरविंद केजरीवाल ने इस बात की आशंका जाहिर की कि 5 फरवरी को वोटिंग के दिन वोटर्स को मतदान करने से रोका जा सकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा, 'मुझे यह डर है कि चुनाव वाले दिन वोटर्स को वोट डालने से रोका जाएगा। जैसा मैंने बताया बीजेपी 2015 से भी ज्यादा बुरी तरह हार रही है। बहुत बुरा हाल होने वाला है। जितनी गुंडागर्दी कर रहे हैं उतना वोट कम हो रहा है। जनता को यह सब पसंद नहीं है। जनता कहती है कि अपना काम बताओ, इनके पास है नहीं कुछ बताने को। जनता पूछती है कि अपना मिशन बताओ, ये कहते हैं कि मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देंगे, स्कूल बंद कर देंगे। जनता को पसंद नहीं आ रहा है इनका अजेंडा।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें