मेरी ही सीट पर BJP का ऑपरेशन लोटस; वोट काटने और जोड़ने पर केजरीवाल का बड़ा दावा
- BJP Implementing Operation Lotus IN New Delhi Seat: अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी नकी सीट यानी नई दिल्ली सीट पर ऑपरेशन लोटस चला रही है।

Arvind Kejriwal Operation Lotus Claim: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने दावा किया है कि केजरीवाल उन्हीं की सीट यानी नई दिल्ली सीट पर 15 दिसंबर से ऑपरेशन लोटस चला रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है। मेरे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में - उनका 'ऑपरेशन लोटस' 15 दिसंबर से चल रहा है। इन 15 दिनों में, उन्होंने लगभग 5,000 वोट डिलीट करने और 7,500 वोट जोड़ने के लिए आवेदन दायर किया है।
उन्होंने कहा, नई दिल्ली में एक लाख 6 हजार वोट हैं। एक लाख 6 हजार वोट में से अगर 5 फसदी वोट यह डिलीट करवा रहे हैं और साढ़े सात वोट जोड़ रहे हैं तो फिर चुनाव कराने की जरूरत क्या है। यह तो सरेआम बदमाशी हो रही है।
केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी मौजूदा वोटर के नाम डिलीट कर रही है। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 29 अख्टूबर से 14 दिसंबर तक 900 वोट कटवाने के लिए आवेदन आए। 15 दिसंबर से आज तक 5000 वोट डिलीशन के लिए आए।19 दिसंबर को यानी एक दिन में ही डेढ़ हजार वोट डिलीशन के लिए आए। अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग वोट काटने का आवेदन कर रहे हैं वह कौन हैं और किसके इशाके पर काम कर रहे हैं।
वहीं वोट जोड़ने के मामले में उन्होंने कहा, जब चुनाव आयोग ने दो महीने तक घर-घर जाकर वोट बनाये तो अब 15 दिनों में 10 हजार वोटर कहां से आ गए, जिनके वोट बनवाये जा रहे हैं। BJP बाहर से लोगों को ला रही है, जिनके फर्जी वोट बनवाये जा रहे हैं।
अधिकारियों से क्या बोले केजरीवाल
इसी के साथ उन्होंने अधिकारियों को भी आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि आप पर दबाव बढ़ने वाला है लेकिन कोई भी गलत काम करने से पहले यह सोच लेना कि आज नहीं तो कल सरकार बदलेगी लेकिन फाइलें और आपके साइन वहीं रहेंगे। कोई किसी से नहीं पूछेगा कि किसके कहने पर किया था, आखिर में पकड़े आप जाओगे।
केजरीवाल ने कहा, बीजेपी 15 दिसंबर से तीन हथकंडे अपना रही है। पहला वोट कटवाओं, दूसरा फर्जी वोट ऐड करवाओं और तीसरा लोगों में पैसे बांटो। यह लोग खुलेआम पैसे बांट रहे हैं। देश ने पिछले 70 सालों में इतनी बेशर्मी और नंगापन नहीं देखा होगा। लोग भी बोल रहे हैं कि हम पैसे तो ले लेंगे लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को देंगे।