Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Big Claim Central government waived off loan of Rs 10 lakh crore

केंद्र सरकार ने माफ कर दिया करीबी दोस्तों का 10 लाख करोड़ का कर्ज; अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

  • Arvind Kejriwal Big Claim: अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि केंद्र की बीजेपी सरकान ने एक शख्स के तो 46 हजार करोड़ माफ कर दिए हैं। 400 से 500 लोगों के ऊपर सारा खजाना उड़ाया जा रहा है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
केंद्र सरकार ने माफ कर दिया करीबी दोस्तों का 10 लाख करोड़ का कर्ज; अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

Arvind Kejriwal Big Claim: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल न बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने अपने कुछ करीबी लोगों का 10 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया है। उन्होंने कहा, एक शख्स के तो 46 हजार करोड़ माफ कर दिए गए हैं। 400 से 500 लोगों के ऊपर सारा खजाना उड़ाया जा रहा है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह केवल दिल्ली को नहीं बल्कि देश को बचाने का चुनाव है। जनता को यह तय करना है कि देश का और राज्य का पैसा कैसे और किस पर खर्च होना चाहिए। जनता किसी भी सामान पर टैक्स देती है। सरकार के पास इकट्ठा हुए इस पैसे को खर्च करने को दो तरीके हैं। एक जनकल्याण सुविधाओं पर होने वाला खर्च और दूसरा तरीका अपने करीबी अरबपति दोस्तों को कर्जा दिया जाए और कुछ सालों बाद कर्ज माफ कर दिया जाए।

उन्होंने कहा, पिछले पांच साल में केंद्र की बीजेपी सरकार ने 400-500 लोगों का 10 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया है। एक व्यक्ति पर 47 हजार करोड़ का कर्जा था। उसे 450 करोड़ में ही निपटा दिया। एक और था जिस पर साढ़े 6 हजार का कर्जा था, उसे डेढ़ हजार करोड़ में ही निपटा दिया। इसके अलावा दो लोगों के 50 हजार करोड़ माफ कर दिए।

उन्होंने कहा, यह पैसा आपका पैसा है। ऐसे में यह चुनाव यह तय करने का है कि इस पैसे का इस्तेमाल आपके बच्चे के लिए स्कूल बनाने में होना चाहिए या कर्ज माफ करने के लिए।

उन्होंने कहा, दिल्ली की जनता के पास दो मॉडल हैं पहला है केजरीवाल मॉडल - जहां जनता का पैसा जनता पर खर्च होता है और दूसरा है बीजेपी मॉडल जहां जनता का पैसा उनके अमीर दोस्तों की जेब में जाता है। अब जनता को तय करना है, उसे कौन सा मॉडल चुनना है।

बीजेपी बंद कर देगी सभी सुविधाएं- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी ने अपने अलग-अलग नेताओं के जरिए साफ कर दिया है कि उनकी सरकार बनते ही दिल्ली में दी जा रही सभी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी। उन्होंने राजस्थान का उदाहरण देते हुए कहा, हाल ही में उनकी सरकार बनी और 850 सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया। दिल्ली में भी इन्होंने साफ कर दिया है कि मोहल्ला क्लिनिक, 2100 रुपए वाली स्कीम सब बंद हो जाएगा।

बता दें, केजरीवाल लगातार आरोप लगा रहे हैं कि अगर बीजेपी की सरकार दिल्ली में आ गई को आम आदमी पार्टी की सरकारी की सभी मुफ्त योजनाओं को बंद कर देगी। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी यह साफ कर चुके हैं कि दिल्ली में कोई भी जनकल्याण की योजना बंद नहीं होगी और लोगों को इसका लाभ मिलता रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें