Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Big Allegation EC Along With BJP came to take vote

चुनाव आयोग के साथ BJP वाले भी आए वोट डलवाने; वीडियो शेयर कर अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप

  • अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी जोरदार हमला बोला और दिल्लीवालों से झूठे वादे करने का आरोप लगाया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
चुनाव आयोग के साथ BJP वाले भी आए वोट डलवाने; वीडियो शेयर कर अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि आज चुनाव अधिकारी बुजुर्ग महिला के घर से वोट डलवाकर ले गए। उन्होंने कहा, चुनाव अधिकारी के साथ बीजेपी वाले भी आए थे। उन्होंने इस दावे के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें एक बुजुर्ग महिला अपनी उंगली पर वोट डालने का निशान दिखाते हुए नजर आ रही है।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, बुजुर्गों को अपने घर से वोट डालने की सुविधा होती है। इन बुजुर्ग महिला के घर से वोट डलवा कर चुनाव अधिकारी ले गए। चुनाव अधिकारियों के साथ बीजेपी वाले भी आए थे। ऐसा क्यो? या तो सभी पार्टियों के एजेंट हों या फिर किसी का भी ना हो? अरविंद केजरीवाल ने इसके साथ शेयर किए गए वीडियो बुजुर्ग महिला बता रही है कि कुछ लोग आए थे और उनका वोट लेकर गए।

इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के वादों को लेकर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ये तो वही वादा है ना जो प्रधानमंत्री जी ने 2015 और 2020 में भी किया था। अब फिर से वही पुराना वादा? इस तरह खुले आम झूठ बोलने में आपको हिचक भी नहीं होती। हर चुनाव में झूठे वादे?

बता दें, अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया और कहा कि भाजपा की संस्कृति काम करने की है, जबकि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की संस्कृति है कि वादे करके आ जाओ, अगले चुनाव में फिर भोला चेहरा बनाकर खड़े हो जाओ।

शाह ने आप सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूलों और मंदिरों, गुरुद्वारों को भी नहीं बख्शा। सबके ठेके दे दिए, हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया।” उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल ने हर चुनाव में सिर्फ झूठे वादे किए हैं, लेकिन भाजपा कोरे वादे नहीं करती।

गौरतलब है कि इस साल भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र को तीन भाग में जारी किया है। भाजपा ने 17 जनवरी को विकसित दिल्ली संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी किया था। इसको जारी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इसे 'विकसित दिल्ली की नींव' बताया था। इसके बाद 21 जनवरी को संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने जारी किया था।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें