Hindi Newsncrकेजरीवाल पर SC में दिनभर बहस, क्या-क्या दी गईं बड़ी दलीलें

केजरीवाल की जमानत पर SC में दिनभर बहस, क्या-क्या दी गईं बड़ी दलीलें

Arvind Kejriwal Bail hearing Live: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहले ही जमानत मिल चुकी है। ईडी केस में राहत से पहले ही सीबीआई ने 26 जून को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

केजरीवाल की जमानत पर SC में दिनभर बहस, क्या-क्या दी गईं बड़ी दलीलें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में झटका लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

Sudhir Jha| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Thu, 05 Sep 2024 11:03 AM
हमें फॉलो करें

Arvind Kejriwal Bail hearing Live: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। केजरीवाल ने सीबीआई की ओर से की गई उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए देश की सबसे बड़ी अदालत से राहत की मांग की है, जिस पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने सुनवाई की। दोनों पक्षों की तरफ से दिनभर दलीलें पेश की गईं। सुप्रीम कोर्ट ने दो बार इस बात का जिक्र किया कि एक जमानत के मामले में बहुत समय लग गया। 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को ईडी केस में पहले ही जमानत मिल चुकी है। सीबीआई केस में कोर्ट ने जमानत दी तो वह जेल से बाहर निकल पाएंगे। कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता, आप के कम्युनिकेशन इंचार्ज रहे विजय नायर को जमानत मिल चुकी है। इन सभी नेताओं को सर्वोच्च अदालत ने राहत दी है। 

5 Sept 2024, 03:57:27 PM IST

Arvind Kejriwal Bail Hearing Live: कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया फैसला

दिनभर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

5 Sept 2024, 03:47:40 PM IST

Arvind Kejriwal Bail Hearing Live: एक जमानत केस में पूरा दिन ले लिया: SC

जस्टिस कांत ने कहा- एक जमानत मामले में पूरा दिन ले लिया है.... हम जितनी संख्या में केसों से निपट रहे हैं, दूसरे केसों के बारे में भी सोचिए।

5 Sept 2024, 03:30:39 PM IST

Arvind Kejriwal Bail Hearing Live: कभी नहीं दी गई ऐसी दलील- सिंघवी

सिंघवी ने कहा- सीबीआई का कहना है कि चार्जशीट दायर करने के बाद बेल याचिका दायर नहीं की जा सकती है। 75 साल में पहली बार ऐसी बात कही गई है। जब तक चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लिया जाता है तब तक कॉपी नहीं मिल सकती है।

5 Sept 2024, 03:28:09 PM IST

Arvind Kejriwal Bail Hearing Live: केजरीवाल नहीं चाहते अदालत चार्जशीट देखे: CBI

एएसजी ने कहा कि उनके खिलाफ चार्जशीट दायर हो चकी है। क्या वह इसे देखे बिना नियमित जमानत मांग सकते हैं। चार्जशीट में उनकी भूमिका बताई गई है। वह नहीं चाहते कि अदालत इसे देखे। आप इस सामग्री को छिपाकर बेल नहीं मांग सकते हैं। उन्होंने चार्जशीट के एक पन्ने का जिक्र नहीं किया है। एसवी राजू ने कहा कि कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लिया है। इसका मतलब है कि प्रथम दृष्टया केस बनता है। यदि आपने जमानत दी तो यह हाई कोर्ट को हतोत्साहित करेगा। इस पर जस्टिस भुइंया ने कहा- ऐसा ना कहिए। जस्टिस कांत ने कहा- हम जो भी आदेश देंगे, सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा ना हो।

5 Sept 2024, 03:18:47 PM IST

Arvind Kejriwal Bail Hearing Live: अंतरिम जमानत का फैसला अंतिम नहीं: CBI

सिंघवी ने ने कहा कि गिरफ्तारी को हाई कोर्ट ने कायम रखा, लेकिन गिरफ्तारी की आवश्यकता को नहीं। एएसजी राजू ने कहा कि इसे विचार के लिए बड़ी बेंच के पास भेजा गया। उन्होंने यह भी कहा कि ईडी केस में अंतरिम जमानत का फैसला भी अंतिम नहीं है। इसे नियमित बेंच के पास भेजा गया है।

5 Sept 2024, 03:09:52 PM IST

Arvind Kejriwal Bail Hearing Live: केजरीवाल हाई कोर्ट भी गए: CBI

एएसजी एसवी राजू ने कहा कि आज दिल्ली हाई कोर्ट में भी केजरीवाल की तरफ से याचिका दायर की गी है। यह समस्या है। यही याचिकाकर्ता दूसरी अदालत में भी इन्हीं वकीलों के साथ पहुंचे हैं। मैं दो जगह पर एक साथ नहीं हो सकता हूं। इस पर सिंघवी ने कहा कि इसे स्थगित किया जा रहा है।

5 Sept 2024, 03:00:25 PM IST

Arvind Kejriwal Bail Hearing Live: पहले से हिरासत में थे, इसलिए नोटिस नहीं: CBI

एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को नोटिस इसलिए नहीं दिया गया क्योंकि वह पहले से ही न्यायिक हिरासत में थे।

5 Sept 2024, 02:52:55 PM IST

Arvind Kejriwal Bail Hearing Live: गिरफ्तारी से पहले कोर्ट की ली अनुमति: सीबीआई

सीबीआई ने कहा कि केजरीवाल की याचिका मौलिक अधिकार को लेकर नहीं है। एएसजी ने कहा कि उचित जांच के लिए वारंट के बिना गिरफ्तारी की जा सकती है, ताकि सबूतों और गवाहों से छेड़छाड़ ना हो। हमारा केस इस श्रेणी में है। सीबीआई ने कहा कि गिरफ्तारी की अनुमति कोर्ट से ली गई थी।

5 Sept 2024, 02:44:01 PM IST

Arvind Kejriwal Bail Hearing Live: गवाहों ने बताया मुख्य साजिशकर्ता: CBI

एएसजी राजू ने गवाहों के बयान पढ़ते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी केस का मुख्य साजिशकर्ता बताया। एएसजी ने कहा कि ये बयान अपराध को दिखाते हैं। इस पर जस्टिस कांत ने पूछा कि क्या आदेश इन आवेदनों पर दिया गया था। एएसजी ने कहा, हां, कृपया पेज नंबर 295 देखिए।

5 Sept 2024, 01:06:07 PM IST

Arvind Kejriwal Bail hearing Live: लंच के बाद आगे की सुनवाई

जस्टिस सूर्यकांत ने एसवी राजू को इस आपत्ति के अलावा अपनी दलीलें पेश करने को कहा। राजू ने कहा कि गिरफ्तारी जांच का हिस्सा है। आगे की सुनवाई लंच के बाद 2:45 पर होगी।

5 Sept 2024, 12:44:38 PM IST

Arvind Kejriwal Bail hearing Live: जमानत याचिका पर विचार ही ना हो: CBI

एएसजी ने कहा- हाई कोर्ट का विचार था कि ट्रायल कोर्ट इसका (जमानत) फैसला करे। लेकिन वह सुप्रीम कोर्ट चले आए। इस पर विचार नहीं करना चाहिए।

5 Sept 2024, 12:37:13 PM IST

Arvind Kejriwal Bail hearing Live: केजरीवाल को क्यों मिले सीधे SC आने का अधिकार? सीबीआई का सवाल

एएसजी ने कहा, 'क्यों (केजरीवाल को) सीधे हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट आने की अनुमति दी जाए', सिर्फ इसलिए कि वह प्रभावशाली हैं? स्वतंत्रता के मामले में भी आम आदमी पहले ट्रायल कोर्ट जाते हैं। वे सभी सुप्रीम कोर्ट नहीं आ सकते हैं। फिर कुछ लोग हैं जो सांप सीढ़ी खेलते हैं।

5 Sept 2024, 12:28:33 PM IST

Arvind Kejriwal Bail hearing Live: सीधे सुप्रीम कोर्ट आना गलत: CBI

एएसजी एसवी राजू ने केजरीवाल की दोनों याचिकाओं का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने (CM) सेशंस कोर्ट गए बिना हाई कोर्ट का रुख किया। यह मेरी प्राथमिक आपत्ति है। मेरिट पर ट्रायल कोर्ट इसे देख सकता था। हाई कोर्ट ने पहले ट्रायल कोर्ट जाने को कहा था। एएसजी ने कहा, 'वे यहां (सुप्रीम कोर्ट) आए और फिर हाई कोर्ट गए।' राजू ने कहा कि के कविता के मामले में भी निचली अदालत से ठुकराए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया, इससे पहले नहीं।

5 Sept 2024, 12:14:41 PM IST

Arvind Kejriwal Bail hearing Live: सिंघवी की दलीलें खत्म, सीबीआई की बारी

सिंघवी ने अपनी दलीलें पूरी कर ली हैं। अब सीबीआई की ओर से एएसजी एसवी राजू पक्ष रख रहे हैं।

5 Sept 2024, 12:02:16 PM IST

Arvind Kejriwal Bail hearing Live: ट्रायल कोर्ट जाने की सलाह पर सवाल

सिंघवी ने हाई कोर्ट की ओर से जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाने को कहने पर सवाल खड़े किए।

5 Sept 2024, 11:48:59 AM IST

Arvind Kejriwal Bail hearing Live: सिंघवी ने सिसोदिया की जमानत का भी किया जिक्र

सिंघवी ने कहा कि विजय नायर, मनीष सिसोदिया, बी बाबू, संजय सिंह और अन्य को जमानत मिल चुकी है।

5 Sept 2024, 11:43:31 AM IST

Arvind Kejriwal Bail hearing Live: क्या आम लोगों को इतना समय मिलता है: SC

जस्टिस कांत ने कहा कि दोनों पक्षों को सुना जाएगा। उन्होंने कहा- लेकिन हम सोच रहे हैं कि हमें जमानत मामले को कितनी देर तक सुनना चाहिए। क्या सामान्य लोगों को इतना समय मिलता है? सीबीआई की ओर से पेश हुए एएसजी एसवी राजू ने कहा कि मुझे भी कम से कम उतना समय चाहिए। एएसजी ने यह भी पूछा कि सिंघवी बेल के लिए दलीलें रख रहे हैं या फिर गिरफ्तारी के खिलाफ। हमारी आपत्ति है कि दोनों को मिक्स नहीं किया जा सकता है।

5 Sept 2024, 11:38:26 AM IST

Arvind Kejriwal Bail hearing Live: सबसे अधिक पूछताछ वाला बंदी हूं: केजरीवाल

मैं ऐसा बंदी हूं जिससे अभी तक सबसे अधिक पूछताछ की गई है। सिर्फ इंश्योरेंस के लिए आप गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं। मेरी गिरफ्तारी को सही बताने के लिए स्पेशल जज के सामने कोई पुख्ता मैटेरियल नहीं रखा गया: सिंघवी

5 Sept 2024, 11:28:03 AM IST

Arvind Kejriwal Bail Plea Live: नोटिस देना चाहिए था: सिंघवी

सिंघवी ने कहा कि जब बिना गिरफ्तार किए भी काम चल सकता है तो नोटिस देना चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि यदि आपके पास उचित राय है तो आप बिना वारंट के गिरफ्तार करते हैं ।

5 Sept 2024, 11:17:30 AM IST

Arvind Kejriwal Bail Plea Live: सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका नहीं: सिंघवी

सिंघवी ने कहा कि अब इस मामले में सबूतों से छेड़छाड़ की संभावना नहीं है। 24 महीनों से जांच चल रही है। 4 चार्जशीट सीबीआई और 9 ईडी केस में दायर किए जा चुके हैं।