Hindi Newsएनसीआर Newsarvind kejriwal attacks on pm modi and donald trump on tariffs
हम आपके साथ हैं, ट्रंप कायर-बुजदिल है; पीएम मोदी से क्या बोले केजरीवाल

हम आपके साथ हैं, ट्रंप कायर-बुजदिल है; पीएम मोदी से क्या बोले केजरीवाल

संक्षेप: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से मांग की है कि वह अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएं। उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका 50 पर्सेंट टैरिफ लगा रहा है तो हमें 100 पर्सेंट लगा देना चाहिए। पूर्व सीएम ने कहा कि 140 करोड़ लोग पीएम मोदी के साथ हैं।

Thu, 28 Aug 2025 12:45 PMSudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से मांग की है कि वह अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएं। उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका 50 पर्सेंट टैरिफ लगा रहा है तो हमें 100 पर्सेंट लगा देना चाहिए। पूर्व सीएम ने एक तरफ ट्रंप को बुजदिल और कायर कहा तो पीएम मोदी के लिए भी 'भीगी बिल्ली' जैसी उपमा का इस्तेमाल किया। उन्होंने अमेरिका को करारा जवाब देने की मांग करते हुए कहा कि पूरा देश पीएम के साथ। हालांकि, उन्होंने उद्योगपति गौतम अडानी का नाम लेकर तंज भी कसा।

अरविंद केजरीवाल ने अमेरिकी कपास से ड्यूटी हटाकर देश के किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि अब किसानों के पास आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में पीएम मोदी ने पीठ पीछे, चोरी चोरी कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जो देशभर के किसानों के साथ धोखा है। अभी 90-95 फीसदी किसानों को पता ही नहीं क्या हो गया। जब ये निर्णय सामने आएंगे तो ढेरों किसानों के पास आत्महत्या के सिवा कोई चारा नहीं बचेगा।’

मोदी ने दिया धोखा, अमेरिकी कपास से ड्यूटी खत्म: केजरीवाल

आप प्रमुख ने कहा कि पिछले दिनों अमेरिका के दबाव में मोदी जी ने निर्णय लिया है कि अमेरिका से जो कपास भारत आता है उस पर 11 पर्सेंट ड्यूटी लगती थी। इसलिए भारत के किसानों की कपास अमेरिकी कपास से सस्ती होती थी और मंडी में बिक जाती थी। पिछले दिनों मोदी सरकार ने इस ड्यूटी को हटा दिया है। 19 अगस्त से 30 सितंबर तक 40 दिनों के लिए यह ड्यूटी हटाई गई है, यह देश के किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। अब जो अमेरिका से कपास आ रही है वह भारत के किसानों से 15-20 रुपये किलो सस्ती पड़ रही है। भारत के किसान कहां जाएंगे, वह अपनी कपास कहां बेचेंगे। हमारे किसानों की कपास अक्तूबर से मंडी में आने लगेगी। तब तक टेक्स्टाइटल इंडस्ट्री अमेरिका की सस्ती कपास खरीद चुकी होगी। उन्हें भारतीय किसानों के कपास की जरूरत नहीं होगी।'

ट्रंप कायर-बुजदिल, मोदी भीगी बिल्ली क्यों बने: AAP चीफ

केजरीवाल ने कहा कि ट्रंप ने भारत पर 50 पर्सेंट टैरिफ लगाया है। अमेरिका ने गुंडागर्दी करके 50 पर्सेंट टैरिफ लगाया है। हमें कपास पर 11 पर्सेंट से बढ़ाकर 50 पर्सेंट कर देना चाहिए था। यूरोपीय यूनियन, चीन, कनाडा, मैक्सिको ने ज्यादा टैक्स लगाकर जवाब दिया तो डरकर ट्रंप को झुकना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘दूसरे देशों ने ट्रंप को खड़े होकर जवाब दिया, ट्रंप एक कायर आदमी है, बुजदिल है। जो देश ट्रंप के सामने खड़ा हुआ, उसके सामने झुकना पड़ा। पता नहीं मोदी जी की क्या मजबूरी है ट्रंप के सामने भीगी बिल्ली बने हुए हैं।’

140 करोड़ लोग आपके साथ: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि यदि अमेरिका ने 50 पर्सेंट टैरिफ लगाया तो भारत को 100 पर्सेंट लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'क्या हम कमजोर देश हैं। हम 140 करोड़ लोगों का देश हैं। कम नही होते, बहुत बड़ी मार्केट है हमारी। कोई भी देश भारत की नाराजगी बर्दाश्त नहीं कर सकता है। यदि हम हिम्मत दिखाते, ट्रंप को झुकना पड़ा। लेकिन आज मोदी जी झुके हुए हैं। पूरा देश जानना चाहते हैं कि वह क्यों झुके हुए हैं। पूरा देश जानना चाहता है। यह ना हमारे रोजगार, उद्योग का मुद्दा है। हमारे सम्मान का मुद्दा है। 140 करोड़ लोग मोदी जी के साथ हैं, आप हिम्मत दिखाइए, हम आपके साथ हैं। 140 करोड़ लोग उनके साथ हैं।'

अफवाह है कि अडानी की वजह से देश को दांव पर लगाया: केजरीवाल

केजरीवाल पर पीएम मोदी पर ट्रंप के सामने झुकने का आरोप लगाते हुए कहा कि अफवाह है कि अडानी को बचाने के लिए वह ऐसा कर रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा, 'लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। अफवाहें फैल रही है। लोग कह रहे हैं कि अडानी जी का कोई केस चल रहा है अमेरिका में। अडानी जी की गिरफ्तारी होने वाली थी। लोग कह रहे हैं कि मोदी जी का अडानी से गहरा रिश्ता है और मोदी जी अडानी को बचाने के लिए पूरे देश को दांव पर लगा रहे हैं। मुझे नहीं पता लेकिन यदि यह सच है तो यह देश के किसानों, उद्योगपतियों, 140 करोड़ लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। हम मांग करते हैं कि 11 पर्सेंट ड्यूटी हटाने वाले आदेश को वापस लिया जाए। 7 सितंबर को गुजरात के सुरेंद्रनगर में आम आदमी पार्टी जनसभा करेगी, यह वह जिला है जहां सबसे ज्यादा कपास उगाने वाले किसान हैं। मैं सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से एक साथ आवाज उठाने की मांग कर रहा हूं।'

Sudhir Jha

लेखक के बारे में

Sudhir Jha
डिजिटल और प्रिंट मीडिया में डेढ़ दशक का अनुभव। भारतीय राजनीति के साथ एशियाई और वैश्विक मामलों की समझ। अर्थशास्त्र और खेल में भी रुचि। जम्मू-कश्मीर, लखनऊ और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले आज समाज, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, न्यूज ट्रैक, नवभारत टाइम्स में सेवा दे चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा से पहले कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया है। जन्म बिहार में हुआ और पले-बढ़े मेरठ में। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।