arvind kejriwal atishi start 24 hour water supply in rajendra nagar delhi assembly elections दिल्ली के राजेंद्र नगर में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू, केजरीवाल ने नल से डायरेक्ट पिया पानी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal atishi start 24 hour water supply in rajendra nagar delhi assembly elections

दिल्ली के राजेंद्र नगर में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू, केजरीवाल ने नल से डायरेक्ट पिया पानी

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी ने मंगलवार को राजेंद्र नगर कॉलोनी में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू कर दी है। इस दौरान क्षेत्र के विधायक दुर्गेश पाठक भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने नल से सीधे मुंह लगाकार पानी पीया।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Dec 2024 12:40 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के राजेंद्र नगर में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू, केजरीवाल ने नल से डायरेक्ट पिया पानी

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी ने मंगलवार को राजेंद्र नगर कॉलोनी में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू कर दी है। इस दौरान क्षेत्र के विधायक दुर्गेश पाठक भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने नल से सीधे मुंह लगाकार पानी पीया। पूर्व सीएम ने कहा कि यह पानी बिलकुल साफ है। आप लोगों ने देखा की मैंने सीधे नल से इस पानी को पिया है। यह 24 घंटे आ रहा है। यह बिना पंप के तीसरी मंजिल तक डायरेक्ट चढ़ रहा है।

पानी की सप्लाई शुरू करने के बाद एक महिला ने केजरीवाल को धन्यवाद कहा। दूसरी महिला ने कहा सर अब यहां मोहल्ला क्लिनिक बनना चाहिए। जिसपर पूर्व सीएम ने कहा कि 'बिलकुल बना देंगे। 2100 वाला रजिस्ट्रेशन करवा देना सब। सभी फॉर्म भर देना।' उन्होंने कहा कि इस सप्लाई के शुरू होने से मैं व्यक्तिगत तौर पर बहुत खुश हूं।

इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेता ने कहा, ‘आज मैं दिल्ली के दो-ढाई करोड़ निवासियों को बधाई देना चाहता हूं। हमारा सपना था कि दिल्ली के दो-तीन मंजिल तक बिना पंप के 24 घंटे साफ पानी आना चाहिए। आज राजेंद्र नगर के डीडीए फ्लैट से यह शुरू हो गया है। पानी एकदम साफ और मीठा है। जब 10 साल पहले हमने दिल्ली की कमान संभाली थी तब टैंकर माफिया सक्रिय था। 50-60 प्रतिशत पानी टैंकर से आथा था। लेकिन आज मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि 97 प्रतिशत से ज्यादा दिल्ली में पाइपलाइन से पानी जाता है। अभी पूरी दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी नहीं आता। मगर आज इसकी शुरुआत हुई है। मैंने 2020 में वादा किया था कि पूरी दिल्ली में तीसरी-चौथी मंजिल तक 24 घंटे पानी की सप्लाई दूंगा। लेकिन इसमें थोड़ी देरी हो गई। ढाई साल कोरोना की वजह से बाकी के साल फर्जी केस से लड़ने के कारण।’

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मैं पढ़ा-लिखा इंजीनियर हूं। मैं आपसे वादा करता हूं कि 2025 में सरकार बनने पर पूरी दिल्ली में 24 घंटे पानी की सप्लाई दी जाएगी। यह कैसे होगा इसका पूर् प्लान तैयार कर लिया गया है। दिल्ली के लिए 1400 एमजीडी पानी निकालने की मेरी पूरी प्लानिंग है। केजरीवाल जो कहता है वो करता है। मैं हवा में बात नहीं करता। चुनावी जुमले नहीं सुनाता। मैं अगर कहता हूं कि अगर मैं 24 घंटे पानी दूंगा तो मैं दूंगा। ये जो कह रहे हैं कि केजरीवाल झूठ बोलता है, इनकी बात मत सुनना ये झूठ बोलते हैं। हम 24 घंटे पानी भी देंगे, 2100 रुपए, संजीवनी योजना भी देंगे।