Hindi Newsएनसीआर Newsamit shah says muslim population increasing due to infiltration from pakistan and bangladesh
मुस्लिम आबादी बढ़ रही क्योंकि... तब तो धर्मशाला बन जायेगा देश; विपक्ष पर बरसे अमित शाह

मुस्लिम आबादी बढ़ रही क्योंकि... तब तो धर्मशाला बन जायेगा देश; विपक्ष पर बरसे अमित शाह

संक्षेप: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि देश में मुसलमानों की आबादी प्रजनन दर की वजह से नहीं वरन पाकिस्तान और बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ के चलते बढ़ी है। वह राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

Fri, 10 Oct 2025 09:23 PMKrishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि देश में मुसलमानों की आबादी प्रजनन दर के कारण नहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ के चलते बढ़ी है। दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश में वोट डालने का अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को ही मिलना चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री ने SIR का समर्थन करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला भी बोला।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

संविधान की भावना होती है प्रभावित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वोटर लिस्ट में घुसपैठियों के होने से संविधान की भावना प्रभावित होती है। देश में मतदान करने का अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को ही मिलना चाहिए।

दिए कड़े संकेत

वोटर लिस्ट के एसआईआर (Special Intensive Revision) की प्रक्रिया का समर्थन करते हुए शाह ने कहा कि केंद्र सरकार घुसपैठियों से निपटने के लिए 'पता लगाने, हटाने और निर्वासित करने' की नीति पर काम करेगी।

विपक्ष पर बरसे शाह

अमित शाह ने जोर दिया कि घुसपैठ और चुनाव आयोग की SIR कवायद को राजनीतिक नजर से नहीं देखा जाना चाहिए। इसको राष्ट्रीय मुद्दा मानना चाहिए। एसआईआर के मुद्दा पर कांग्रेस इनकार का रवैया अपना रही है जबकि यह प्रक्रिया उसकी अगुवाई वाली की सरकार के दौरान भी हुई थी। विपक्ष इस मुद्दे पर विरोध कर रहा है क्योंकि उनके वोट बैंक कट रहे हैं।

निष्पक्ष चुनाव तब तक नहीं हो सकते जब तक

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव तब तक नहीं हो सकते जब तक वोटर लिस्ट मतदाताओं की परिभाषा के अनुसार ना हो। मतदाता होने का मतलब वोटर का भारतीय नागरिक होना और निर्धारित उम्र प्राप्त कर लेना है।

घुसपैठिए और शरणार्थी में बताया फर्क

इसके साथ ही अमित शाह ने घुसपैठिए और शरणार्थी के बीच अंतर को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि शरणार्थी अपने धर्म को बचाने के लिए भारत आता है जबकि घुसपैठिया धार्मिक उत्पीड़न के कारण नहीं वरन वह आर्थिक एवं अन्य वजहों से देश में दाखिल होता है।

तब तो देश धर्मशाला बन जाएगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि घुसपैठिए कौन हैं? घुसपैठिए वे हैं जिनको धार्मिक उत्पीड़न का सामना नहीं करना पड़ा है और जो आर्थिक या अन्य कारणों से अवैध रूप से दाखिल होते हैं। यदि दुनिया में कोई भी शख्स जो यहां आना चाहता है और उसे ऐसा करने दिया जाता है तब तो यह देश एक धर्मशाला बन जाएगा।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।