Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Amit Shah Release BJP Manifesto Third Part For Delhi Elections 2025

कच्ची कॉलोनियों में मालिकाना हक, 50 हजार सरकारी नौकरियां और साफ यमुना; दिल्ली में भाजपा के बड़े-बड़े वादे

BJP Manifesto Third Part For Delhi Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बीजेपी के घोषणापत्र का तीसरा हिस्सा जारी किया है जिसमें कच्ची कॉलोनियों को मालिकाना हक देने के साथ-साथ कई वादे किए हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
कच्ची कॉलोनियों में मालिकाना हक, 50 हजार सरकारी नौकरियां और साफ यमुना; दिल्ली में भाजपा के बड़े-बड़े वादे

BJP Manifesto Third Part For Delhi Election: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा जारी कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र के तीसरे पार्ट को जारी करते हुए कई बड़े वादे किए हैं जिनमें कच्ची कॉलोनियों को मालिकाना हक, 50 हजार सरकारी नौकरियां और तीन साल के अंदर युमान साफ किया जाना शामिल है।

अमित शाह ने 6 महीनों के अंदर सील की गई 13 हजार दुकानों को दोबारा खोलने का वादा भी किया है। इसके अलावा पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को मालिकाना हक और रेहड़ी पटरी वालों को आर्थिक मदद देने का वादा भी किया गया है।

अमित शाह ने कहा, पीएम मोदी ने 1700 से ज्यादा अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक देने का वादा किया था। लेकिन इनमें किसी को तोड़ने और खरीदने या बेचने का अधिकार नहीं था। लेकिन अब इन्हें संपूर्ण मालिकाना हक दिया जाएगा जिससे वह घर को पूरा तोड़कर नया बना सकते हैं और बेच सकते हैं। इसके अलावा साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर यमुना रिवर फ्रंट का विकास कर अगले 3 साल में युमना को प्रदूषण मुक्त किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:शाह ने गिनाए दिल्ली के लिए किए मोदी सरकार के काम,बोले-अगर केंद्र काम ना करता तो…

अमित शाह ने आगे कहा, एलएनडीओ के स्वामित्व वाले मार्केट को भी फ्रीहोल्ड किया जाएगा। सभी गिग वर्कर्स के लिए वेलफेयर बोर्ड बनाया जाएगा जो सभी वर्कर्स के लिए 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा और 10 लाख तक का जीवन बीमा सुनिश्चित करेगा। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले गिग वर्कर्स के बच्चों को स्कॉलशिप और वाहन बीमा दिया जाएगा। टेक्सटाइल वर्कर्स के लिए भी ऐसा ही होगा।

दिल्ली के युवाओं के लिए क्या वादा

अमित शाह ने कहा, दिल्ली के युवाओं के लिए 50 हजार सरकारी नौकरियां और 20 लाख स्वरोजगार पैदाकर के देंगे। 13 हजार बसों को ई-बस में बदलकर 100 फीसदी ई बस सिटी बनाई जाएगी। पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

केजरीवाल पर बोला हमला

अमित शाह ने कहा कि हम चुनावों को काफी गंभीरता से लेते है। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, इस तरह से सफाई से झूठ बोलने वाला शख्स मैंने अपनी जीवन में नहीं देखा। वह वादा करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते और फिर मासूम चेहरा बनाकर झूठ बोलते हैं। उन्होंने शीशमहल को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा और उनके सारे अधूरे वादे गिनाए।

संक्लप पत्र के पहले दो हिस्सों में कौन-कौन से वादे?

बीजेपी ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को दिल्ली के लिए जारी अपने पहले चुनावी घोषणापत्र में महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता, प्रत्येक गर्भवती महिला को 21,000 रुपये की सहायता, 500 रुपये में एलपीजी (घरेलू गैस) सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों को 2,500 रुपये पेंशन देने का वादा किया था।

ये भी पढ़ें:अधूरे वादे गिना शाह ने केजरीवाल से दागे सवाल, कब लगेगी आपकी विश्वप्रसिद्ध डुबकी?

इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को जारी पार्टी के दूसरे घोषणापत्र में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की जिनमें सरकारी संस्थानों में ‘किंडरगार्टन’ से लेकर पीजी स्तर तक जरूरतमंद छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा शामिल है।

घोषणापत्र में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और राज्य सिविल सेवा (पीसीएस) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को वित्तीय मदद देने का भी वादा किया गया जिसके तहत दो प्रयासों तक 15,000 रुपये की मदद दी जाएगी।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें