Hindi Newsएनसीआर न्यूज़amantullah khan delhi police register case in mcc violation against okhla aap candidate

प्रचार खत्म होने के बाद भी समर्थकों साथ घूम रहे थे AAP उम्मीदवार, दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान पर किया केस दर्ज

Delhi Chunav Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हो रहे हैं। इसी बीच सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के ओखला विधानसभी सीट से उम्मीदवार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। एएनआईWed, 5 Feb 2025 09:09 AM
share Share
Follow Us on
प्रचार खत्म होने के बाद भी समर्थकों साथ घूम रहे थे AAP उम्मीदवार, दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान पर किया केस दर्ज

Delhi Chunav Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हो रहे हैं। इसी बीच सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के ओखला विधानसभी सीट से उम्मीदवार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई पुलिस ने एक वीडियो सामने आने के बाद की है, जिसमें आप नेता कथित तौर पर चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अपने समर्थकों के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र (ओखला) में घूमते नजर आ रहे हैं।

डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली ने आधिकारिक हैंडल एक्स पर पोस्ट किया, 'इस मामले में, एमसीसी का उल्लंघन करने के लिए अमानतुल्लाह के खिलाफ धारा 223/3/5 बीएनएस और 126 आरपी अधिनियम के तहत एफआईआर नंबर 95/25 पुलिस स्टेशन जामिया नगर में दर्ज की गई है।' एआईएमआईएम ने एक्स पर इसे लेकर वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें आप नेता समर्थकों के साथ प्रचार करते नजर आ रहे हैं। पार्टी ने पोस्ट में लिखा, 'चुनाव प्रचार पर पाबंदी होने के बावजूद भी अमानतुल्लाह खान ओखला सीट के ओखला गांव में चुनाव जाब्ते का सीधा उलंघन कर रहे है। चुनाव आयोग क्या रात के अंधेरे में आप प्रत्याशी द्वारा भीड़ इकठ्ठा करना सही है? डीएम साउथ ईस्ट दिल्ली तत्काल करवाई करें।'

इसी बीच, दिल्ली में बुधवार सुबह 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। मतदाता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8वीं विधानसभा के लिए अपने मत डाल रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) और दिल्ली पुलिस पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे और दावा किया था कि उनकी कार्रवाई आप के खिलाफ गुंडागर्दी का समर्थन करने और भाजपा के गलत कामों को संरक्षण देने के समान है।

दिल्ली चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी (आप) अपने शासन व्यवस्था और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर तीसरी बार लगातार जीत की उम्मीद कर रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस वापसी की उम्मीद कर रही हैं। इस चुनाव में दिल्ली के करीब 1.56 करोड़ से अधिक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। राजधानी के राजनीतिक परिदृश्य को नया रूप देने वाले इस मुकाबले में 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है और सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें