Hindi Newsएनसीआर न्यूज़all Agniveers will be given pensionable jobs Amit Shah promise in Haryana election rally

सभी अग्निवीरों को देंगे पेंशन वाली जॉब, हरियाणा की चुनावी रैली में अमित शाह का वादा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के रेवाड़ी में आयोजित चुनावी रैली में कहा कि कहा कि हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी। कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि उसने हमेशा सेना का अपमान किया है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गुरुग्राम/रेवाड़ीSat, 28 Sep 2024 04:18 AM
share Share

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में कहा कि कहा कि हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी। कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि उसने हमेशा सेना का अपमान किया है। कांग्रेस अग्निवीर को लेकर अफवाह फैला रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती त्याग, बलिदान, शौर्य, ज्ञान, अध्यात्म और गीता की धरती है। देश की सीमाएं सुरक्षित हैं तो इसमें हरियाणा की माताओं का अहम योगदान है, जो हरियाणा का हर दसवां सैनिक सेना में सेवा करने के लिए भेजती हैं। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। 

अमित शाह ने विशाल जनसभा में याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत हरियाणा से की थी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक कांग्रेस सरकार ने हरियाणा के सैनिकों की ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग पूरा नहीं की, लेकिन नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही 2015 में ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग को पूरा कर दिया। अमित शाह ने रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण यादव, बावल से डॉक्टर कृष्ण कुमार और कोसली से अनिल यादव के पक्ष में कमल के फूल को वोट डालने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना भी मौजूद रहीं। 

डीलरों और दलालों का राज खत्म

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी अफवाहें फैलाने के अलावा और कोई काम नहीं करते हैं। हरियाणा में जब कांग्रेस की सरकार थी तब मात्र मुख्यमंत्री के गृह जिले का ही विकास होता था। सरकार बनते ही पूरे हरियाणा का समग्र विकास हुआ। डीलरों और दलालों का राज भी खत्म हो गया।

कांग्रेस के राज्यों में एमएसपी क्यों नहीं?

राहुल गांधी पर तंज करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार एमएसपी का जिक्र करते रहते हैं, लेकिन उन्हें उसका फुल फॉर्म भी मालूम नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हरियाणा में 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रही है, कांग्रेस यह बताएं कि वह अपनी सरकार वाले किन राज्यों में फसलें एमएसपी पर खरीद रही है?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें