Hindi Newsएनसीआर Newsairport job fraud scam delhi police arrest 8th pass man
8वीं पास युवक ने देशभर में सैकड़ों पढ़े-लिखे लोगों को लगाया चूना, सबको ऐसे बनाया शिकार

8वीं पास युवक ने देशभर में सैकड़ों पढ़े-लिखे लोगों को लगाया चूना, सबको ऐसे बनाया शिकार

संक्षेप: देशभर के सैकड़ों पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को एयरपोर्ट पर आकर्षक नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने वाले एक शातिर ठग मनोज को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महज आठवीं पास यह आरोपी दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका था।

Sun, 5 Oct 2025 11:56 AMPraveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। राजन शर्मा
share Share
Follow Us on

देशभर के सैकड़ों पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को एयरपोर्ट पर आकर्षक नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने वाले एक शातिर ठग मनोज को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महज आठवीं पास यह आरोपी दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका था और हर बार अपना ठिकाना बदल लिया करता था। आरोपी को दक्षिण पश्चिम जिला की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक स्मार्टफोन बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल वह वारदात में करता था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि आरकेपुरम सेक्टर 7 में रहने वाले एस सिंह ने पुलिस को अपने साथ ठगी की शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया था और फोन करने वाले अपना नाम मनोज बताया और पीड़ित को बीडब्ल्यूएफएस कम्पनी में 35 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी पर नौकरी का प्रस्ताव दिया। पीड़ित को नौकरी की जरूरत थी, ऐसे में उसने नौकरी के लिए हां कर दी।

इस पर आरोपी ने पीड़ित से 55 सौ रुपए पंजीकरण शुल्क के रूप में गूगल-पे करने के लिए कहा, पीड़ित ने पैसे दे दिए। 26 जुलाई को पीड़ित के मेल पर एक पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज आए हुए थे। पीड़ित से 15 हजार रुपए का भुगतान करने के लिए कहा गया। पीड़ित ने पैसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन उसके बाद मनोज का नंबर बंद हो गया और फिर पीड़ित को न कभी फोन और न ही नौकरी के बारे में कोई जानकारी मिली। पीड़ित को ठगी का अहसास होने पर उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी। इंस्पेक्टर प्रवेश कौशिक की टीम ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

मोबाइल से पकड़ा गया आरोपी

एसआई प्रियंका, हेड कॉन्स्टेबल जय प्रकाश और कॉन्स्टेबल जीतू राम की टीम ने जिस खाते में ठगी की रकम जमा की गई थी। उसका सत्यापन नहीं हो पाया और खाता किसका था, यहां जानकारी पुलिस को नहीं मिली। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की जानकारी निकाली। तकनीकी निगरानी की मदद से पुलिस टीम ने महिपालपुर, रंगपुरी, पालम और बिजवासन के उन स्थानों पर छापेमारी की, जहां मोबाइल चलाया गया था। तीन दिन तक लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने आरोपी मनोज को दबोच लिया।

सोशल मीडिया से लेता था डेटा

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सोशल मीडिया से ऐसे लोगों का डेटा लेता था जो नौकरी की तलाश कर रहे होते थे। उसके बाद वह उनसे सम्पर्क करता था। आरोपी ने बताया कि वह 20 से 25 हजार रुपये की ठगी करता था। रकम कम होने के कारण, शिकायतकर्ता अक्सर पुलिस को रिपोर्ट करने से बचते थे और इस तरह वह लोगों को ठगने में सफल हो जाता था।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।