दिल्ली एम्स की बड़ी पहल, तंबाकू की लत से परेशान लोगों को देगा इलाज, कल से क्लीनिक की शुरुआत
तंबाकू की लत से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए एम्स दिल्ली ने बड़ी पहल की है। एम्स मंगलवार से इन लोगों के लिए साप्ताहिक तंबाकू मुक्ति क्लिनिक (टीसीसी) शुरू करेगा ताकि तंबाकू की लत छोड़ने वाले लोगों को मदद मिल सके।
एम्स तंबाकू की लत से परेशान लोगों का उपचार करेगा। एम्स-दिल्ली मंगलवार से साप्ताहिक क्लीनिक (टीसीसी) शुरू करेगा, ताकि तंबाकू की लत से जूझ रहे लोगों की मदद की जा सके। तंबाकू मुक्ति क्लिनिक (टीसीसी) की सेवा हर मंगलवार को एम्स के न्यू आरएके ओपीडी इमारत के पल्मोनरी विभाग में पांचवीं मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 519 और 526 में मिलेगी। इसमें नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर (एनडीडीटीसी) और पल्मोनरी, क्रिटिकल और स्लीप मेडिसिन विभाग भी सहयोग करेंगे।
तंबाकू की लत छुड़ाने में मदद मिलेगी
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तंबाकू के सेवन से होने वाली स्वास्थ्य चुनौतियों के समाधान में एनडीडीटीसी और पल्मोनरी सहित दूसरे विभागों ने यह एक सहयोगात्मक प्रयास किया है। एम्स के निदेशक प्रोफेसर एम. श्रीनिवास के अनुसार, तंबाकू मुक्त एम्स की पहल के तहत यह क्लीनिक स्वस्थ वातावरण बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। तंबाकू की लत से जूझने वाले मरीजों के लिए यह क्लीनिक मददगार साबित होगा।
मनोवैज्ञानिक सहयोग भी मिलेगा
एम्स दिल्ली के पल्मोनरी, क्रिटिकल और स्लीप मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. अनंत मोहन ने कहा कि तंबाकू का सेवन सीओपीडी और फेफड़ों के कैंसर जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों का एक प्रमुख कारण बना हुआ है। कई मरीज इसे छोड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यहां पर मनोवैज्ञानिक भी मौजूद रहेंगे।
तंबाकू मौत का प्रमुख कारण
एम्स एनडीडीटीसी के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक और प्रोफेसर डॉ. प्रभु दयाल ने बताया कि तंबाकू का सेवन विश्व स्तर में मौत का प्रमुख कारण बना हुआ है। वैश्विक तौर पर हर साल 80 लाख से अधिक मौतों के लिए तंबाकू जिम्मेदार है। भारत में 13 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा देते हैं। भारत तंबाकू का तीसरा बड़ा उत्पादक और दूसरा बड़ा उपभोक्ता है।
आधे से ज्यादा वयस्क तंबाकू छोड़ना चाहते
वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण के अनुसार 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के 28.6 फीसदी भारतीय वयस्क वर्तमान में किसी न किसी रूप में तंबाकू का उपयोग करते हैं। इसमें 55.4 फीसदी धूम्रपान करने वाले और 49.7 फीसदी धुआं रहित तंबाकू का सेवन करने वाले इसे छोड़ना चाहते हैं। तंबाकू का सेवन करने वालों में 92.4 फीसदी वयस्कों में धूम्रपान से गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों की पहचान हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।