Hindi Newsएनसीआर Newsaiims delhi cardiac surgery department head removed for harassment charges
दिल्ली एम्स के कार्डियक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष को हटाया, महिला नर्स की शिकायत पर ऐक्शन

दिल्ली एम्स के कार्डियक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष को हटाया, महिला नर्स की शिकायत पर ऐक्शन

संक्षेप: दिल्ली एम्स में कार्डियक सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर एके बिसोई को अब उनके पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई एक महिला नर्सिंग अधिकारी की ओर से उन पर लगाए गए प्रताड़ना के आरोपों के बाद की गई है।  

Sun, 12 Oct 2025 05:20 AMPraveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली एम्स में कार्डियक सर्जरी के विभागाध्यक्ष को शनिवार को पद से हटा दिया गया। यह कार्रवाई एक महिला नर्सिंग अधिकारी की ओर से उन पर लगाए गए प्रताड़ना के आरोपों के बाद की गई है। एम्स के निदेशक ने कार्डियक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष का दायित्व अब डॉक्टर एके बिसोई से हटाकर इसी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर वी. देवा गुरु को सौंपा गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानकारी के अनुसार, बीती 30 सितंबर को एक महिला नर्सिंग अधिकारी ने दिल्ली एम्स के कार्डियक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर शिकायत दी थी। इसके बाद नर्सिंग यूनियन ने भी महिला का समर्थन किया और तीन अलग-अलग तारीखों पर एम्स के डायरेक्टर को शिकायती पत्र देकर कार्डियक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की थी।

सबक सिखाने की धमकी देने का आरोप : यूनियन ने आरोप लगाया था कि वार्ड में निरीक्षण के दौरान विभागाध्यक्ष ने महिला नर्सिंग कर्मचारी को किसी बात पर सबक सिखाने की धमकी दी। इस मामले की शिकायत अस्पताल प्रशासन से करने पर उन्होंने नर्स को दोबारा धमकाया। इस मामले में एम्स के निदेशक ने अब कार्डियक विभागाध्यक्ष को उनके पद से हटा दिया है। शनिवार को इसके आदेश जारी किए गए हैं।

ऐसा पहला मामला

एम्स में किसी विभागाध्यक्ष को हटाए जाने का यह पहला मामला है। संस्थान के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि पिछले एक-डेढ़ दशक में ऐसी घटना नहीं हुई। हालांकि, अभी इस मामले की जांच पूरी नहीं हुई है। नर्सिंग यूनियन द्वारा उनके खिलाफ शिकायत किए जाने पर उन्होंने आरोपों को गलत बताया था और कहा था कि किसी और के इशारे पर उनके खिलाफ यह आरोप लगाए गए हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय में भी शिकायत की थी

एम्स नर्सिंग यूनियन ने 9 अगस्त को प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखकर विभागाध्यक्ष डॉ. एके बिसोई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। यूनियन का दावा है कि डॉ. बिसोई ने वर्ष 2019 में भी एक महिला नर्स को प्रताड़ित किया था, तब जांच कमेटी ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। वर्ष 2009 में भी उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गैरकानूनी कार्य में लिप्त होने पर सस्पेंड कर दिया था।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।