Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP workers burst firecrackers to celebrate the release of Arvind Kejriwal outside his residence

दिल्ली में पटाखे बैन, पर केजरीवाल की रिहाई में CM आवास के बाहर खूब आतिशबाजी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में शुक्रवार को जमानत मिल गई। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के साथ ही केजरीवाल की जेल से रिहाई का रास्ता भी साफ हो गया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 02:10 PM
share Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में शुक्रवार को जमानत मिल गई। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के साथ ही केजरीवाल की जेल से रिहाई का रास्ता भी साफ हो गया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को जमानत मिलने से पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई। मिठाई बांटने के साथ जमकर आतिशबाजी भी की गई। ऐसा करते हुए शायद पार्टी के कार्यकर्ता भूल गए कि दिल्ली में उनकी सरकार ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा रखी है।' आतिशबाजी को लेकर भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा वहीं आम आदमी पार्टी ने आशंका जाहिर की कि बदनाम करने के लिए हो सकता है भाजपा ने ही पटाखे चलवाए हों।

अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई केस में सर्वोच्च अदालत ने जमानत दी है। अपने नेता को जमानत मिलने की खुशी में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर आम कार्यकर्ता तक खुशी से झूम उठे। मुख्यमंत्री के आवास के बाहर ढोल नगाड़े बजे। मिठाइयां बांटी गईं। सीएम के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की। हालांकि, ऐसा करते हुए वह अपनी सरकार के ही चार दिन पुराने आदेश को धुआं-धुआं कर बैठे, जिसके तहत पटाखों के इस्तेमाल को पूरी तरह बैन किया गया है। 

चार दिन पहले ही 9 सितंबर को दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि सर्दी के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए केजरीवाल सरकार ने पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है। पटाखों की ऑनलाइन खरीद और बिक्री पर भी बैन लगाया गया है। यह रोक एक जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगी।

 

 

9 सितंबर को केजरीवाल सरकार की ओर से पटाखों पर बैन की खबर आई। 13 को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर आतिशबाजी की खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दी थी।

भाजपा ने साधा निशाना

आतिशबाजी को लेकर भाजपा ने भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि बैन का खुद पालन नहीं कर रहे तो जनता से क्यों उम्मीद की जा रही है। भाजपा के चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने एक्स पर एक वीडियो मैसेज के जरिए कहा, 'दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पटाखे फोड़े जा रहे हैं। यह उनके ही बनाए कानून का सीधा उल्लंघन है। सवाल यह उठता है कि जब खुद के नियमों का पालन नहीं किया जा सकता, तो आम जनता से किस उम्मीद से यह नियम थोपे जा रहे हैं? यह दोहरे मापदंड क्यों?'

आतिशबाजी पर AAP ने क्या कहा

न्यूज चैनल आज तक पर एक डिबेट शो के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक संजीव झा से पूछा गया कि दिल्ली में पटाखों पर बैन है तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कैसे आतिशबाजी कर रहे हैं? इस पर ‌आप नेता ने कहा, 'आतिशबाजी में कोई बड़ा नेता नहीं था। पुलिस चाहे तो आतिशबाजी करने वालों पर जुर्माना लगाए, हमने दिल्ली पुलिस से कह रखा है। ऐसा भी हो सकता है कि केजरीवाल को बदनाम करने के लिए बीजेपी वालों ने आतिशबाजी करा दी हो।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें