Hindi Newsएनसीआर Newsaap Saurabh Bharadwaj links attack on cji br gavai to his mother not went to rss program see his post
मां के RSS का न्योता ठुकराने के चलते हुआ CJI पर हमला? AAP नेता का किस ओर इशारा?

मां के RSS का न्योता ठुकराने के चलते हुआ CJI पर हमला? AAP नेता का किस ओर इशारा?

संक्षेप: इस मसले पर आम आदमी पार्टी के नेता की पोस्ट दूसरी ओर इशारा कर रही है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने चीफ जस्टिस पर हमले का लिंक उनकी मां के संघ के प्रोग्राम में न जाने के फैसले से जोड़ दिया है। सौरभ भारद्वाज ने खुलकर तो इसे नहीं कहा पर एक लाइन से उन्होंने इशारों में शायद यही कहना चाहा है।

Tue, 7 Oct 2025 01:28 PMUtkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

देश के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर सुप्रीम कोर्ट के वकील की ओर से हमला किए जाने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। पीएम मोदी ने इस घटना पर सीजेआई से खुद फोन पर बात कर हमले की निंदा की थी। उधर हमला करने वाले वकील राकेश किशोर को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है, उल्टे उन्होंने इसे परमात्मा की मर्जी करार दिया है। अब इस मसले पर आम आदमी पार्टी के नेता की पोस्ट दूसरी ओर इशारा कर रही है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने चीफ जस्टिस पर हमले का लिंक उनकी मां के संघ के प्रोग्राम में न जाने के फैसले से जोड़ दिया है। सौरभ भारद्वाज ने खुलकर तो इसे नहीं कहा पर एक लाइन से उन्होंने इशारों में शायद यही कहना चाहा है।

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि CJI गवई की माता जी ने कुछ दिनों पहले RSS के 100 वर्ष के कार्यक्रम में जाने से मना किया था। उन्होंने सीजेआई के मां से जुड़ी खबर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। बता दें कि बीते दिनों चीफ जस्टिस की मां कमलताई को संघ की ओर से एक कार्य्रकम में शामिल होने के लिए बुलावा आया था जिसे उन्होंने मना कर दिया था। उसमें उन्हें चीफ गेस्ट के रूप में बुलाया गया था।

देश के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर हमला करने वाले वकील ने आज एएनआई से बातचीत में कई नई बातें बताईं। वकील राकेश किशोर ने कहा कि न्यायाधीशों को अपनी संवेदनशीलता पर काम करना चाहिए। लाखों मामले लंबित हैं। मैं न तो माफी मांगने वाला हूं और न ही मुझे कोई पछतावा है। मैंने कुछ नहीं किया। आप मुझसे सवाल कर रहे हैं। यह ईश्वर ने मुझसे करवाया है।

वकील राकेश किशोर ने कहा कि 16 सितंबर को CJI की अदालत में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी। CJI ने इसका मजाक उड़ाते हुए कहा था कि "जाओ और मूर्ति से प्रार्थना करो और उससे कहो कि वह अपना सिर खुद वापस लगा ले"। जब नूपुर शर्मा का मामला अदालत के सामने आया,तो अदालत ने कहा कि नूपुर शर्मा ने माहौल खराब कर दिया।

जब हमारे सनातन धर्म से जुड़ा कोई मामला आता है,तो सुप्रीम कोर्ट ऐसे आदेश पारित करती है। याचिकाकर्ता को राहत मत दो,लेकिन उसका मजाक भी मत उड़ाओ।मुझे ठेस पहुंची थी।मैं नशे में नहीं था;यह उनकी कार्रवाई पर मेरी प्रतिक्रिया थी। मैं डरता नहीं हूं। मुझे जो हुआ उसका कोई अफसोस नहीं है।

Utkarsh Gaharwar

लेखक के बारे में

Utkarsh Gaharwar
एमिटी और बेनेट विश्वविद्यालय से पत्रकारिता के गुर सीखने के बाद अमर उजाला से करियर की शुरुआत हुई। अमर उजाला में बतौर एंकर सेवाएं देने के बाद 3 साल नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर काम किया। वर्तमान में लाइव हिंदुस्तान में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हूं। एंकरिंग और लेखन के अलावा मिमिक्री और थोड़ा बहुत गायन भी कर लेता हूं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।