Hindi Newsएनसीआर NewsAAP protests India-Pakistan cricket match, warns Delhi clubs against screening
AAP ने भारत-पाक क्रिकेट मैच का किया विरोध, दिल्ली के क्लब और बारों को दी ये चेतावनी

AAP ने भारत-पाक क्रिकेट मैच का किया विरोध, दिल्ली के क्लब और बारों को दी ये चेतावनी

संक्षेप: आम आदमी पार्टी (आप) ने एशिया कप में आगामी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में शनिवार को दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने केंद्र पर पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को अपमानित करने का आरोप लगाया। 

Sat, 13 Sep 2025 02:40 PMPraveen Sharma नई दिल्ली, पीटीआई
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी (आप) ने एशिया कप में आगामी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में शनिवार को दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने केंद्र पर पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को "अपमानित" करने का आरोप लगाया। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया। हालांकि, भाजपा या सरकार की तरफ से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को होने वाले मैच के आयोजन के फैसले पर सवाल उठाया।

केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर की गई एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है? क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आखिर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे?''

वहीं, सौरभ भारद्वाज ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की ओर इशारा किया, जिसे कथित तौर पर पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने शेयर किया था, जिसमें पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर को भारतीय तिरंगे से रंगी एक महिला के बालों में सिंदूर भरते हुए दिखाया गया था - इस फोटो को ऑपरेशन सिंदूर का उपहास माना जा रहा है, जो पहलगाम आतंकवादी हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत का जवाबी हमला था।

भारद्वाज ने ‘एक्स’ पर कहा, "पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी हमारी विधवाओं का इतने गंदे और घिनौने तरीके से मजाक उड़ाते हैं, और हम उनके साथ क्रिकेट खेलेंगे। भाजपा सरकार को शर्म आनी चाहिए।"

“यह पहलगाम हमले में अपने पतियों को खोने वाली हमारी महिलाओं का घोर अपमान है, फिर भी हमारा केंद्रीय नेतृत्व भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के आयोजन को आगे बढ़ा रहा है।”

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का पुतला फूंका

सौरभ भारद्वाज ने चेतावनी दी कि 'आप' के कार्यकर्ता भारत-पाकिस्तान का मैच दिखाने वाले क्लबों, पब और रेस्टोरेंट का 'पर्दाफाश' करेंगे, ताकि लोग इन जगहों पर जाना बंद कर दें। इस दौरान ‘आप’ नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रतीक एक पुतला भी फूंका।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम अटैक के बाद से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों के बहिष्कार की मांग तेज हो गई है, जिसमें 26 निर्दोष भारतीय लोगों की आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

सरकार की नई खेल नीति के अनुसार, भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच नहीं खेलेगा, लेकिन मौजूदा एशिया कप और आईसीसी आयोजनों जैसे बहुपक्षीय टूर्नामेंटों में उनका सामना करता रहेगा।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , Delhi Blast, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।