Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aap mlas to discuss name of new delhi cm arvind kejriwal also to meet lg and likely to give resignation

केजरीवाल के इस्तीफे का आ गया टाइम, आज विधायक दल की बैठक, नए CM पर मुहर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सियासी गतिविधियों का दिन होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे। कल ही विधायक दल की बैठक भी होगी जिसमें नए सीएम चेहरे पर सहमति बन सकती है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 07:44 PM
share Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को शाम 4:30 बजे एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे। संभवत: वह अपना इस्तीफा भी दे देंगे। आम आदमी पार्टी ने बताया- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मुलाकात के लिए एलजी वीके सक्सेना से मिलने के लिए समय मांगा है। संभवत: वह अपना इस्तीफा दे देंगे। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उपराज्यपाल ने केजरीवाल को मुलाकात के लिए मंगलवार शाम को 4:30 बजे की टाइमिंग दी है। कल ही विधायक दल की बैठक भी होनी है।

इस बीच अरविंद केजरीवाल ने पीएसी (राजनीतिक मामलों की समिति) की बैठक बुलाई। सौरभ भारद्वाज इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वह मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इस संबंध में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएसी (राजनीतिक मामलों की समिति) की बैठक बुलाई। इस बैठक में दिल्ली के सभी वरिष्ठ नेताओं और कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया था। इस बैठक में नए सीएम को लेकर सभी नेताओं और मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा की गई। अब कल विधायकों के साथ बैठक होगी।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने कहा कि मंगलवार को AAP विधायकों की बैठक होगी। विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर होगी। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना इस्तीफा दे सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में नए सीएम के नाम पर सहमति भी बन सकती है। केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि आप विधायकों की बैठक होगी। पार्टी का कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा।

केजरीवाल मंगलवार को शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे, जिसके दौरान उनके इस्तीफा देने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि एलजी वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल को मुलाकात के लिए मंगलवार शाम 4:30 बजे की टाइमिंग दी है। इससे पहले सुबह आप विधायकों की बैठक हो चुकी होगी।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम पद की शपथ लेने वाले नेता का चुनाव करने के लिए विधायक दल की बैठक होगी। भारद्वाज ने एएनआई से कहा- जो भी सीएम चेहरा होगा, वह उपराज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति के समक्ष दावा पेश करेगा। विधायक हमारे साथ हैं। इसलिए जाहिर है कि उस व्यक्ति को बुलाया जाएगा जो शपथ लेगा। मुझे लगता है कि पूरी प्रक्रिया एक हफ्ते के भीतर पूरी हो जानी चाहिए। दिल्ली के लोग चुनाव को लेकर उत्सुक हैं, ताकि वे अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम बना सकें।

सनद रहे रविवार को अरविंद केजरीवाल ने पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था, 'मैं 2 दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं; लोगों से पूछूंगा कि क्या मैं ईमानदार हूं; जब तक जनता जवाब नहीं दे देती, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं सीएम की कुर्सी पर तभी बैठूंगा जब लोग मुझे ईमानदारी का सर्टिफिकेट देंगे। मैं अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं।'

(हिन्दुस्तान टाइम्स, पीटीआई, एएनआई के इनपुट पर आधारित)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें