Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP MLA Amanatullah Khan Attack after Son create Ruckus said Will the police hang him What is this police

क्या है पुलिस, फांसी दे देगी क्या; बेटे का चालान कटने के बाद SHO पर भड़के अमानतुल्लाह खान

  • Amanatullah Khan News: आप विधायक अमानतुल्ला खान ने आरोप लगाया कि जामिया नगर के SHO ने मेरे बेटे को इसलिए रोका क्योंकि उसकी मोटरसाइकिल पर आम आदमी पार्टी का झंडा था।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Jan 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
क्या है पुलिस, फांसी दे देगी क्या; बेटे का चालान कटने के बाद SHO पर भड़के अमानतुल्लाह खान

Amanatullah Khan News: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानातुल्लाह खान के बेटे के खिलाफ यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 20 हजार का चालान कटा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान विधायक के बेटे ने अपने पिता का नाम लेते हुए पुलिस पर रौब झाड़ने की कोशिश भी की। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ सामान्य डायरी (जीडी) प्रविष्टि दर्ज की करते हुए 20 हजार रुपए का चालान काटा।

अब इस पर अमानातुल्ला खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, मैं एक मीटिंग में था जब मेरे बेटे का फोन आया। उन्होंने आरोप लगाया कि जामिया नगर SHO ने मेरे बेटे को इसलिए रोका क्योंकि उसकी मोटरसाइकिल पर आम आदमी पार्टी का झंडा था। उसने मेरे बेटे के साथ भी बदतमीजी किया और यह वीडियो में है। मैंने उससे कहा कि अगर वह चाहे तो बाइक ले जा सकता है, लेकिन फिर भी उसने 22000 रुपये का जुर्माना लगा दिया।

उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि मेरे बच्चों को इस तरह परेशान करने के लिए उसके पास किस तरह का कानूनी अधिकार है। मेरे बेटे ने कुछ भी गलत नहीं किया, दरअसल, SHO मेरे बेटे को धमका रहा था। वह इलाके में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। SHO भाजपा समर्थक है इसलिए वह बौखला गया।

वहीं एसएचओ के उस दावे पर कि जब अमानतुल्लाह खान ने उनसे फोन पर बात की तो रवैया ठीक नहीं था, विधायक ने कहा, बदतमीजी कौन कर कहा था, यह तो सबको पता है। जब मैंने बात की तो एक मीटिंग में था। मैं माइक पर था और कैमरा भी चल रहा था। वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो रही थी, वक्त आने पर दिखा देंगे। वहीं उनके बेटे पर पहले भी मामले दर्ज होने पर अमानातुल्लाह खान ने कहा, तो क्या हुआ अगर मेरे बेटे के खिलाफ पहले भी मामले थे? क्या पुलिस उसे फांसी देगी? क्या है ये पुलिस ? इस सिस्टम को पुलिस चलाएगी? उन्हें कानून-व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। क्या उन्हें ये अधिकार है? वह एक SHO ही तो है। उसका ध्यान इलाके में डकैती, चोरी और ट्रैफिक पर नहीं है। यह SHO इलाके में किसी बड़ी घटना के लिए जिम्मेदार होगा।

क्या है पूरा मामला?

घटना उस समय की है जब गणतंत्र दिवस से पहले गुरुवार रात पुलिस की एक टीम जामिया नगर में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान दो लड़को को रोका गया। इन्हों बाइक साइलेंसर मॉडिफाई करवाया हुआ था। इसके चलते बाइस से तेज आवाज आ रही थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उन्हें रोका तो उनमें से एक ने खुद को विधायक अमानातुल्लाह खान का बेटा बताते हुए बहस करने लगा। उस पर दर्ज डायरी रिपोर्ट के मुताबिक उसने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उसके पिता की वजह से उसे निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने अपना ड्राइविंग लाइसेंस और पहचान पत्र दिखाने से भी इनकार कर दिया। ,

रिपोर्ट के मुताबिक उनमें से एक ने अमानतुल्लाह खान को भी फोन किया, जिन्होंने थाना प्रभारी से बात की। इसके बावजूद वे दोनों अपना नाम और पता बताए बिना चले गए। अधिकारी ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम के कई प्रावधानों का कथित रूप से उल्लंघन करने को लेकर उनपर 20,000 रुपये का जुर्माना किया गया। इसके अलावा मोटरसाइकिल जब्त कर ली।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें